लोकसभा चुनाव : पांचवे चरण में बिहार के पांच सीटो पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, शाम 6 बजे तक अनुमानत: 55.85 प्रतिशत हुआ मतदान
डेस्क : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हुआ है। आज पांचवें चरण में बिहार के पांच सीटों सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ जो शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाच आज थोड़ी राहत होने का असर मतदान पर देखने को मिल। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली हैं। जिसमें महिलाएँ, बुजुर्ग और दिव्यांग शामिल थे।
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि आज पांचवे चरण में बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर शातिंपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। सीईओ ने बताया कि शाम 6 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार ओवरऑल 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमे सीतामढ़ी में 57.55, मधुबनी में 52.20 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 58.10 फीसद, सारण में 54.50 फीसद और हाजीपुर में 56.84 फीसदी वोटिंग हुई है।
सीईओ ने बताया कि इसबार मतदान प्रतिशत पिछले 2019 की चुनाव की तुलना में तकरीबन 1.5 कम है। वर्ष 2019 में 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि उन्होने कहा कि अभी कुछ जगहों पर मतदान जारी है। पूरा आंकड़ा आज रात तक मिल पायेगा। जिसके बाद हमे उम्मीद है कि पिछले आंकड़ा को पार कर लिया जायेगा। वहीं उन्होने बताया कि दो बुथों पर वोट वहिष्कार किया गया।
उन्होने बताया कि गर्मी को देखते हुए आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। वही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के साथ-साथ एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों, अश्वारोही दल, नदियों में नावों से गश्ती, बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया था। सुरक्षा बलों को चार सेटेलाइन फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी दिये गए थे। आपात स्थिति से निबटने को एक एयर एंबुलेंस तैयार रखा गया थे। बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी।
May 21 2024, 17:54