लोकसभा चुनाव : पांचवे चरण में बिहार के पांच सीटो पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक ओवरऑल इतना प्रतिशत हुई वोटिंग
डेस्क : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों, अश्वारोही दल, नदियों में नावों से गश्ती, बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया हैं। सुरक्षा बलों को चार सेटेलाइन फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी दिये गए हैं। आपात स्थिति से निबटने को एक एयर एंबुलेंस तैयार रखा गया है। बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।
आज पांचवें चरण में बिहार के पांच सीटों सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही हैं। सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 9436 बूथों पर वोट पड़ेंगे। इनमें 4699 बूथों पर सीधे भारत निर्वाचन आयोग नजर बनी हुई है।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार ओवरऑल अबतक 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमे सीतामढ़ी में दोपहर 1 बजे तक 35.01 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि मधुबनी में 1 बजे तक 33.57 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 37.80 फीसद, सारण में 33.67 फीसद और हाजीपुर सीट पर दोपहर 1 बजे तक 33.10 फीसदी वोटिंग हुई है। सभी पांच सीटों पर 1 बजे तक औसत कुल 34.62 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
May 20 2024, 16:04