झारखंड के तीन सीटों पर 54 प्रत्याशी के होगा भाग्य का फैसला,आइये जानते हैं आज 3 लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक का क्या है वोटिंग अपडेट
झारखंड में दूसरे फेज की मतदान मे राज्य की तीन सीटों पर 54 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। कोडरमा सीट से 15, हजारीबाग सीट से 17 और चतरा सीट से 22 उम्मीदवार खड़े हैं। आज जिन तीन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां सबसे ज्यादा मतदाता कोडरमा में हैं। वहां 22 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। वहीं हजारीबाग में 19 लाख से ज्यादा और चतरा में 16 लाख से ज्यादा वोटर हैं। 11 बजे तक कितनी वोटिंग • हजारीबाग में कुल 25.45 फीसदी • कोडरमा में कुल 26.95 फीसदी • चतरा में कुल 26.01 फीसदी • गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कुल 24.02 फीसदी *मतदान वाधित* बुनियादी विद्यालय चितरपुर बूथ संख्या 244 में करीब डेढ़ घंटे तक ईवीएम खराब रहने के कारण मतदान बाधित रहा। *समय बदला तो स्थितियां भी बदली,कभी माओवादियों के डर से नही पड़ता था वोट आज जुटी है भीड़* रांची जिला के सीमांत पर स्थित चतरा जिला अंतर्गत टंडवा प्रखंड के बड़गांव पंचायत के बूथ पर तेज धूप निकलने से पहले ग्रामीणो में वोट देने की होड़ लग गई है। जिस बूथ पर लोग कभी वोट देने से डरते थे। माओवादियों के वोट बहिष्कार के डर से लोग वोट नहीं देते थे। बड़ी मुश्किल से मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। लेकिन आज लोगों का मतदान के प्रति उत्साह देखते बन रहा है। संक्षिप्त खबरें मॉक पोल के दौरान चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 34 बैलेट यूनिट, 52 कंट्रोल यूनिट और 41 वीवीपैट तकनीकी खराबी की वजह से बदले गए।
May 20 2024, 14:02