लोकसभा चुनाव : पांचवे चरण में बिहार के पांच सीटो पर मतदान जारी, सुबह के 9 बजे तक ओवरऑल 8.86% हुई वोटिंग
डेस्क : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों, अश्वारोही दल, नदियों में नावों से गश्ती, बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया हैं। सुरक्षा बलों को चार सेटेलाइन फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी दिये गए हैं। आपात स्थिति से निबटने को एक एयर एंबुलेंस तैयार रखा गया है। बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।
आज पांचवें चरण में बिहार के पांच सीटों सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही हैं। सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 9436 बूथों पर वोट पड़ेंगे। इनमें 4699 बूथों पर सीधे भारत निर्वाचन आयोग नजर बनी हुई है।
वहीं चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सुबह के 9 बजे तक ओवरऑल 8.86% मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा सीतामढ़ी में 9.49% और सबसे कम हाजीपुर में 7.43% वोटिंग हुई है। वहीं मधुबनी में 9.11%, सारण में 9.00% और मुजफ्फरपुर में 9.33% मतदान हुआ है।
बता दें इस चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी व अली अशरफ फातमी, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य सरीखे उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा है।
May 20 2024, 12:24