लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुबह 9 बजे के बाद मतदाताओं में देखने को मिल रहा है उत्साह
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,62,997 मतदाता आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इनके मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।
वहीं सुबह के 9 बजे के बाद मतदाताओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह तस्वीर गायघाट विधानसभा क्षेत्र की है जहाँ लंबी कतार में खड़े होकर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदाताओं का साफ कहना है कि विकास और मोदी के नाम पर वोट कर रहे है।
बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा दारोमदार युवा व महिला वोटरों पर रहेगा। इन्हीं वोटरों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक है।
चुनाव आयोग ने मतदान के राष्ट्रीय औसत के हिसाब से मुजफ्फरपुर के लिए 67.5 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य रखा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को बूथ तक लाने और वोटिंग के बाद फिर वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 20 2024, 11:24