/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz कल 20 मई को झारखंड के चतरा, हज़ारीबाग,कोडरमा में होगा मतदान,प्रशासन की तैयारी पूरी,मतदाता को करना होगा हिट वेव का सामना Jharkhand
कल 20 मई को झारखंड के चतरा, हज़ारीबाग,कोडरमा में होगा मतदान,प्रशासन की तैयारी पूरी,मतदाता को करना होगा हिट वेव का सामना


झारखंड डेस्क

कल 20 मई को झारखंड के 3 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. ये तीन सीट हजारीबाग, कोडरमा और चतरा है। इन तीन सीटों में हज़ारीबाग और चतरा में एनडीए और इंडी गठबंधन दलों में सीधा मुकाबला है. भाजपा के ओर से इस चुनाव में यहां काली चरण सिंह हैं. जबकि कांग्रेस की ओर से केएन त्रिपाठी हैं.

वहीं हज़ारीबाग में कांग्रेस के जेपी पटेल और भाजपा के मनीष जयसवाल है.कोडरमा में भाजपा की अनपूर्णा देवी और माले के बिनोद सिंह चुनाव मैदान में हैं.

इस सीट पर भी बिनोद सिंह और अनपूर्णा देवी के बीच सीधा मुकाबला है।

प्रशासन की तैयारी पूरी

झारखंड के जिन तीन लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होना है. ये सीट हैं हजारीबाग, कोडरमा और चतरा. वोटिंग को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है.

इस बीच हज़ारीबाग में आचार संहिता उल्लंघन मामले में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. बरही में 2 और सदर प्रखंड में 1. सुबह 7 बजे से संध्या 5 तक मतदान चलेगा. जो भी मतदाता लाइन में खड़े रहेंगे 5 बजे के बाद भी मतदान करने का मौका मिलेगा.

ईवीएम और निर्वाचन सामान का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय और संत कोलंबा महाविद्यालय से किया जाएगा.

 आज 19 मई को ही मतदानकर्मी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे. 20 मई को हजारीबाग मतदान करेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किया गया है. वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी. जिसकी निगरानी जिला मुख्यालय नियंत्रण कंट्रोल रूम से की जाएगी.

वैसे मतदान केंद्र जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं वहां एक अन्य मतदानकर्मी की प्रतिनित्युक्त की गई है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने भी आम लोगों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है. सीएपीए के अलावा होमगार्ड जिला बल के जवान भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे.

कोडरमा लोकसभा और गांडेय उपचुनाव की तैयारी पूरी

वहीं कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा सीट के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार को मतदान केंद्र के लिए कर्मियों को रवाना किया जाएगा. इस बार प्रशासन की कोशिश है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े. कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है.

 मतदानकर्मियों को सुरक्षित केंद्र पर लाने ले जाने की पुख्ता व्यवस्था भी की गई है. वहीं मतदाताओं को भी वोटिंग के लिए केंद्र तक आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

 चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जितने भी कोषांग का गठन किया गया था उनके द्वारा अपने कार्यों का निर्वाहन सही प्रकार से किया जा रहा है. पर्यवेक्षकों के द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है, उसपर काम किया जाता रहा है. डिस्पैच सेंटर तैयार हो चुका है. जहां से कर्मियों को बूथ के लिए रवाना किया जाएगा. कर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 

मतदाता के सुबिधा के लिए किया जा रहा विशेष व्यवस्था

इस बार मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जा रही है. मौसम को देखते हुए बूथ में शेड की व्यवस्था की गई है. पानी की भी व्यवस्था की गई है. वहीं लोगों के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है. कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. ऐसे में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि दिनभर मतदान करने जा सकते हैं. लोग घर से निकलें और मतदान करें.

 मौसम विभाग की ओर से मतदान के दिन के लिए इन तीनों संसदीय क्षेत्रों के लिए अलग से स्पेशल बुलेटिन जारी कर अधिकतम तापमान, हीट वेव और तेज हवा चलने के बारे में जानकारी दी गई। 

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 मई को तीनों संसदीय क्षेत्रों में का अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान कुछ इलाकों में लू चलने की भी आशंका जताई गई है।

मौसम: झारखंड में 19 से 21 मई तक के लिए रहेगा हीट वेव मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी

झारखंड डेस्क

मौसम विभाग की ओर से राज्य में 19 से 21 मई तक कई हिस्सों के लिए हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 मई को गढ़वा, पलामू, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज जिलों में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है। वहीं 20 मई को गढ़वा, पलामू, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका , गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है। इस दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है। 21 मई को भी तेज हवाओं का झोंका के साथ वज्रपात की संभावना है।

देवघर में सबसे ज्यादा का 42.1 डिग्री तापमान

राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस देवघर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री चाईबासा में दर्ज किया गया। रांची का अधिकतम तापमान 38.2, जमशेदपुर का 40.3, डालटनगंज का 40.4, बोकारो में 39.4, चाईबासा में 40.0, देवघर में 42.1, गिरिडीह 41.0, गढ़वा में 40.4, सरायकेला में 41.8 और गोड्डा में 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आयुष्मान भारत से जुड़े 10 अस्पतालों होगी जांच,अस्पतालों पर लगे कई गंभीर आरोप


धनबाद : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जुड़े अस्पतालों में गड़बड़ी की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर इस योजना से जुड़े 10 अस्पताल जांच के घेरे में हैं। इन अस्पतालों पर लाभुक मरीज से पैसे लेने, पूरी चिकित्सीय सेवा नहीं देने, दवा खरीदवाने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन अस्पतालों की सूची सिविल सर्जन को सौंपी गई है और उन्हें जांच का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस सूची में असर्फी, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, जेपी हॉस्पिटल, प्रगति मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर, सर्वमंगला नर्सिंग होम, सनराइज हॉस्पिटल, श्रेष्ठ नेत्रालय, आईएसजी, नयनदीप और आयूरिस अस्पताल शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने बताया कि पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह मामला उठा था। इसमें आयुष्मान से जुड़े जिले के 10 अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई गई है। इन अस्पतालों में आयुष्मान के लाभुक मरीज से पैसे लेने और आयुष्मान के तहत भुगतान के लिए बिल जमा करने, गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं देने, आईसीयू के सेटअप के बिना आईसीयू बता कर इलाज करने जैसे गंभीर आरोप हैं। विभाग के निर्देशानुसार इन मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित अस्पतालों से जवाब तलब किया गया है। *संचालकों के साथ की बैठक* इस मामले में सिविल सर्जन डॉ प्रतापन ने शुक्रवार को संबंधित अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्हें मामले की जानकारी दी गई और इसपर स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्हें जल्द अपना लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है। विभग ने 10 अस्पतालों की सूची दी है। इन पर आयुष्मान के मरीज से पैसे लेने समेत कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर उनसे उनका पक्ष देने का कहा गया है।
चंद्रपुरा क्षेत्र के गांवों में एक खास वर्ग का झुकाव जयराम की तरफ, कई नेताओं की खराब कर सकते हैं नींद


चन्द्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र के गांवों में निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे आने वाले समय में कई नेताओं की नींद खराब कर सकता है। यहां के गांवों में वे एक खास जाति व वर्ग के हीरो बने हुए है और ण्नका झुकाव लोकसभा चुनाव में उनकी ओर देखा जा रहा है।

वर्तमान सांसद व भाजपा-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की परेशानी इससे बढ़ गई है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक इस बात को भी मान रहे हैं।

चंद्रपुरा के गांवों में जयराम के चुनावी दौरा में युवाओं व ग्रामीणों का एक बड़ा हुजूम उनके साथ था। रात तक वे सभी युवा प्रत्याशी जयराम के साथ चल रहे थे। 1932 खतियान सहित भाषा-संस्कृति का नारा देकर युवाओं को जगाने वाले इस प्रत्याशी को गांव की महिलाओं का भी पूरा समर्थन मिल रहा है।
भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जिताने के लिए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलदेव महतो ने किया कैम्पेन




बरवापूर्व ऑफिस के निष्ठावान कार्यकर्ता सुजाता राय को किया सम्मानित


गोविंदपुर: भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जिताने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलदेव महतो लगातार क्षेत्र में जनता के बीच कैम्पेन कर रहे हैं।इसी क्रम में वे पूर्वी मंडल अंतर्गत भाजपा चुनाव कार्यालय बरवापूर्व में सुजाता राय नामक महिला के निष्ठा और पार्टी के प्रति समर्पण देख कर काफ़ी प्रभावित हुए।और उन्होंने सुजाता राय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुजाता राय जैसे निष्ठवान कार्यकर्ताओं पर हीं भाजपा को गर्व है। बलदेव महतो ने कहा का नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक शक्ति बन रहा है।आज भरस्ट्राचार पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार ने कड़े कदम उठाये जिसके कारण आज झारखंड सहित देश के विभिन्न भागों में इतनी बड़ी राशि इडी ने बरामद किया।उन्होंने ढुल्लू महतो को जुझारू और गरीबो के प्रति संवेदन शील नेता बताते हुए उन्हे भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। बरवापूर्व स्थित चुनाव कार्यालय में उन्होंने वहां के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इसी दौरान सुजाता राय के निष्ठा से प्रभावित हुए और सभी कार्यलर्ताओं कि सक्रियता के लिए सराहना किया। उन्होंने बताया वह सुजाता राय इस ऑफिस में सेवा दे रही है। यह बहुत बड़ी बात है। वह प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ऑफिस में बैठती है। इस ऑफिस के प्रभारी पार्थो रवानी एवं संगीत भट्टाचार्य तथा सहयोगी पांच पांडव प्रभात ओझा, शिशिर गोराई, उत्तम रवानी, बबलू गोराई, उज्जवल मंडल, कृष्णा मंडल एवं पूर्व मुखिया सविता बनर्जी हैं।
बोकारो जिला प्रशासन ने 85 वर्ष से उपर के वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का कराया होम वोटिंग





बोकारो : लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत, शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया. वहीं मतदान करने के पश्चात वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. *सभी मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को किया धन्यवाद* इस संबंध में दिव्यांग मतदाता मो0 मुख्तार, गुलाबचंद प्रसाद,मुबारक अंसारी सहित अन्य मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से लोकसभा के इस महापर्व में हमने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है. इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे. मौके पर बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारी सहित गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, गोमिया थाना के सअनि मनोज कुमार,पंचायत सचिव पंकज कुमार,पर्यवेक्षिका डॉ कांति कुमारी,बीएलओ संगीता देवी, अनिता देवी,असनुल इस्लाम, रामप्रसाद पटवारी,धनुषधारी प्रसाद आदि मौजूद थे. *क्या है होम वोटिंग* आपकों बता दें कि होम वोटिंग वो प्रक्रिया है, जिसके जरिए चुनाव आयोग के अधिकारी 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता के घर जाते हैं और उनसे मतदान कराते हैं.
पेटरवार में उत्पाद विभाग ने अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी



बोकारो: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर शनिवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत अंगवाली ग्राम के राजाबांध टोला के खांजो नदी किनारे संचालित अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 24,000 केजी जावा महुआ शराब एवं 535 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया। वहीं, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया। छापेमारी के क्रम में टुपलाल साव, राजेश नायक, राहुल नायक, विजेंद्र नायक, चेतलाल नायक, अरुण नायक, सुरेश नायक, सूरज नायक, बालगोविंद साव, पवन नायक एवं अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद श्री संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर श्री कृष्णा प्रजापति,अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट सुश्री दीपिका कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे। जानकारी हो कि, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
धनबाद सिविल कोर्ट का बदला स्वरूप,किया गया आधुनिक उपकरणों से लैस,धनबाद से ही अधिवक्ता झारखंड हाईकोर्ट में कर सकेंगे बहस





धनबाद : सिविल कोर्ट धनबाद जहां रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है अब पूरी तरह से वतानुकूलित हो गया है । यही नहीं लोगों की सुविधा के लिए सारे आधुनिक व्यवस्थाएं भी की जा रही है । आने वाले समय में धनबाद से ही अधिवक्ता झारखंड उच्च न्यायालय में अपने मुकदमे में बहस कर सकेंगे और केस फाइल कर सकेंगे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। सोलर पैनल के जरिए पूरे कोर्ट परिसर में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है । खूंटी, रामगढ़ के बाद धनबाद में भी सोलर पैनल के जरिए पूरे कोर्ट की विद्युत आपूर्ति की जा रही है । वहीं ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा 500 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। दिव्यांगों,वरिष्ठ नागरिकों,वरिष्ठ वादकारियों, अधिवक्ताओं को कोर्ट रूम तक जाने के लिए व्हीलचेयर,अधिवक्ता, वादकारियों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था अलग से की जा रही है ताकि किसी को न्यायिक प्रक्रिया में भाग लेने में किसी भी तरह की परेशानी का न करना पड़े। वादकारियों ,पोक्सो एक्ट के गवाहों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। पूरे परिसर में दिव्यांगो के लिए नए शौचालय का निर्माण कराया गया वहीं शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिविल कोर्ट में प्रवेश के लिए एक मुख्य गेट को ही खोला गया है जहां पुलिस बल के जवान आधुनिक उपकरणों से लैस रहते हैं सम्यक जांच के बाद ही किसी को अंदर जाने की इजाजत मिलती है। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उपरोक्त बातें बताई । उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर सिविल कोर्ट धनबाद का पूरी तरह से आधुनिकीकरण किया गया है। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह जोनल जज धनबाद रंगन मुखोपाध्याय से प्राप्त दिशा निर्देश पर ऊर्जा मंत्रालय झारखंड सरकार द्वारा सिविल कोर्ट धनबाद के भवन को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। पूरे कोर्ट भवन में कुल 169 वातानुकूलित मशीन लगाई गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम के अलावा हर एक कोर्ट रूम में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसमें बिना असुविधा के सभी जगह से कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में बंद बंदियों की पेशी के अलावा,गवाही की जा रही है।दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगों, अधिवक्ताओं के लिए न्यायालय में लिफ्ट की व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था,की गई है। ई कोर्ट सर्विस के तहत कोर्ट के सभी मुकदमों के फाईलों को डिजिटिलाइजेशन किया जा रहा है। अदालत द्वारा मुकदमों मे पारित आदेशों, निर्णयों को वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है ताकी वादकारियों , व अधिवक्ता अपने मुकदमे में पारित आदेशों को सुलभता से जान सके और मुकदमे की अद्धतन जानकारी प्राप्त कर सके। कोर्ट परिसर में ई - सेवा केंद्र बनाया गया है जहां मुकदमों से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जल्द ही झारखंड हाई कोर्ट का एक्सटेंशन काउंटर यहां काम करना शुरू करेगा जहां से अधिवक्ता हाई कोर्ट में अपने मुकदमे मे बहस कर सकेंगे और यही से हाई कोर्ट में आवेदन दाखिल किए जा सकेंगे।न्यायालय भवनों का भी सौंदर्यीकरण किया गया है।
लगातार भाजपा के लिए हैट्रिक बना धनबाद लोकसभा सीट इस बार और क्यों है संकट में,पढ़िए पुरी खबर...?






कभी कभी जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास,अभिमान लोगो को ले डूबता है।यही हाल है धनबाद लोकसभा क्षेत्र का। भाजपा के दबदबा वाले धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार भी भाजपा हैट्रिक लगा पायेगी या इस सीट को गवाना पड़ेगा यह सियासी गलियारी में चर्चा का विषय बना हुआ है।

भाजपा ने इस बार उम्र का हवाला देकर पीें एन सिंह का टिकट काट दिया और टिकट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को दिया। जब से ढुल्लू महतो को टिकट मिला तब से वे अपने हड़कतों और बड़बोलेपन के करण चर्चा में हैं जिसका मतदाताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

यूँ तो ढुल्लू महतो के ऊपर लगभग दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज़ हैं।जिसको लेकर भाजपा के एक कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा के वरीय अधिकारियो को पत्र लिखा था।इसके बाद कृष्णा अग्रवाल को धमकाना और इस प्रकरण में मामला दर्ज होना,जमशेदपुर विधायक सरयू राय का आना कई प्रकरण हुए जो ढुल्लू महतो के साथ भाजपा के टिकट वितरण करने वालों पर भी सवाल उठने लगा।

इस बींच ढुल्लू महतो ने अपरिपक्व मानसिकता का परिचय देते हुए कई ऐसे बयान दे डाले जिससे भाजपा के बड़े नेता के साथ आम कार्यकर्ता में भी आक्रोश है।जिसका चोट भाजपा के वोट बैंक पर पड़ेगा। ढुल्लू महतो ने विपक्ष पर कम अपने पार्टी के सांसद, विधायक पर हीं ज्यादा चोट करना शुरु कर दिया। सांसद पी एन सिंह,विधायक राज सिन्हा,पूर्व सांसद रबिन्द्र पांडेय पर ही ऐसा बयान दे डाला जो समझ से पड़े है।

ऐसा या तो अहंकारी व्यक्ति कर सकता है इस नादान। दूसरी तरफ कोंग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह है, जो समझदार,पढ़ी लिखी,संयमित भाषा का प्रयोग करने वाली एक सुलझी हुई महिला हैं।उनका छवि वेदाग और साफ सुथरा है।जानता से मिलती है।उनके हक और अधिकार की बात करती है। अब इस बार जानता इस् पर मंथन गंभीरता से मंथन कर रही है कि इस बार कौन...? एक अपराधिक रिकॉर्ड और अपने पार्टी के लोगों को भी नही बख्सने वाले दागदार सांसद या साफ सुथरी छवि वाली चेहरा।

वैसे भाजपा के प्रति लोगों में जरूर हमदर्दी है।पी एम मोदी के काम से लोग प्रभावित हैं,परन्तु एक ऐसा सांसद जो चुनाव जीतने से पहले अपना रंग दिखाना शुरु कर दे। यह उनका विकल्प हो या नही इस पर मतदाता कर रही है मंथन।
हजारीबाग में इस बार कौन..? चलेगा मोदी का जादू या , काम कर जाएगा यशवंत सिन्हा फैक्टर,पढ़िए पुरी खबर...?

झारखंड डेस्क

झारखंड में हज़ारीबाग लोकसभा सीट इस बार भाजपा बचा पायेगी या कोंग्रेस का इसपर होगा कब्ज़ा यह सियासी हलकों में चर्चा का विषय है। वैसे हज़ारीबाग लोकसभा सीट को अब तक भाजपा का में मना जाता रहा है।

 अस्सी के दशक से यहां भाजपा का व्यापक प्रभाव रहा है। राम मंदिर आंदोलन शुरू होने से पहले भी यहां बीजेपी का जनाधार मौजूद था। तब बिहार (राज्य के बंटवारे से पहले) की इस सीट पर सीपीआई की पकड़ भी काफी मजबूत थी।

1998 में पहली बार यहां से नौकरशाह से नेता बने यशवंत सिन्हा बीजेपी से जीते और तब से हजारीबाग लोकसभा सीट पार्टी के लिए उनके परिवार के नाम होकर रह गई। वे 1999 में भी जीते, लेकिन 2004 में सीपीआई के दिग्गज भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के हाथों हार गए।

वैसे हजारीबाग का तीन बार यशवंत सिन्हा प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सिन्हा अटल सरकार के में वित्त और विदेश मंत्री जैसी जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं। 

लेकिन, 2014 में पार्टी ने उनके बेटे जयंत सिन्हा को टिकट दिया। वे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री भी बनाए गए। 2019 में मोदी की दूसरी लहर में उनकी जीत का मार्जिन बढ़कर 4.79 लाख हो गया।

इस बार भाजपा ने मौजूदा सांसद का टिकट काट कर मनीष जायसाल पर दांव लगाया है।

इससे एक साल पहले ही यशवंत सिन्हा बीजेपी से निकल गये और पार्टी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कटु आलोचक बन गए। 2022 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद से वे टीएमसी में चले गए। बहरहाल, इस बार बीजेपी ने जयंत सिन्हा को टिकट नहीं दिया है।

भाजपा द्वारा मनीष जयसवाल को टिकट दिये जाने के बाद भाजपा से तीन टर्म बिधायक रहे जय प्रकाश भाई पटेल ने भाजपा को वाय-वाय कह दिया।और कोंग्रेस में शामिल हो गये।

कोंग्रेस ने हज़ारीबाग लोकसभा पर इसबार विधायक मनीष जायसवाल के खिलाफ ओबीसी नेता और मांडु के तीन बार के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को टिकट दिया है। ये मार्च में ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कोंग्रेस के पक्ष में यशवंत सिन्हा ने खुलकर कैम्पैनिंग की।अब यशवंत फैक्टर के बाद यह देखा जा रहा है की इस बार हज़ारीबाग के लिए कौन मज़बूत कैंडिडेट है।और जानता किसे चुन रही है ।इसके लिए हम जातीय आधार पर भी विश्लेषण करके निष्कर्ष निकाल सकते हैँ।

हजारीबाग लोकसभा सीट का जातीय समीकरण


हज़ारीबाग में कूल मतदाता 16,,64,,464 है।इसमें कुर्मी वोटर 15 प्रतिशत है।वहीं मुस्लिम और अन्य भाजपा विरोधी वोट का कुल प्रतिशत मिला दिया जाय 

और अगर इन समीकरण को देखा जाय तो हजारीबाग लोकसभा जेपी पटेल की दावेदारी मजबूत लगती है। क्योंकि, जायसवाल वैश्य समुदाय से आते हैं। 

लेकिन, तथ्य यह है कि इस क्षेत्र में भाजपा का संगठन काफी मजबूत है और यहां बीते करीब ढाई दशकों में जीतने वाले प्रत्याशी को सिर्फ जाति के आधार पर वोट पड़े हों, ऐसा नजर नहीं आता है।

कितना असरदार होगा यशवंत सिन्हा फैक्टर?


इस बार चर्चा का विषय यही है कि यहां यशवंत सिन्हा फैक्टर कितना असरदार साबित होगा? वैसे 3 अप्रैल को उन्होंने इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा, 'मैं हजारीबाग की जनता की भावनाओं के हिसाब से अभिभावक की भूमिका में आगे आया हूं। मैंने 40 वर्ष हजारीबाग में बिताए और सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया। मेरा एक ही लक्ष्य है कि क्षेत्र का विकास हो और मैं अपनी बची हुई ऊर्जा जेपी पटेल को जिताने में लगा दूंगा।'

जयंत बागी नहीं हुए हैं, लेकिन बीजेपी के लिए सक्रिय भी नहीं हैं जयंत सिन्हा को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा, 'मुझे निजी तौर पर मालूम नहीं कि जयंत को टिकट क्यों नहीं मिला, लेकिन अगर यह मेरी वजह से हुआ तो इसका मुझे अफसोस है।' वैसे एक्स पर जयंत सिन्हा ने बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार को समर्थन किया है, लेकिन वह उनके लिए चुनाव अभियान से दूरी बनाकर रह रहे हैं।

इस बीच जयंत के बेटे और यशवंत के पोते आशिर सिन्हा कांग्रेस की एक रैली में नजर आए तो हल्ला मच गया कि वह पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि, बाद में इस तरह की खबरों को नकार दिया गया और कहा गया कि वह दादा के टीएमसी में होने की वजह से वहां इंडिया ब्लॉक के समर्थन के लिए पहुंचे थे।

दोनो कैंडिडेट की क्या है स्थिति..?


वैसे देखा जाय तो दोनो उम्मीदवार इस बार मज़बूत हैँ इस लिए होगा तो कांटे का संघर्ष।जेपी भाई पटेल दिग्गज नेता स्वर्गीय टेकलाल महतो के पुत्र हैं कुर्मी वोटरों के बीच उनका दबदबा है। मांडू से पिछले तीन टर्म से विधायक हैं।अगर ये सरे फैक्टर काम कर गया तो पेटल की स्थिति मज़बूत दिखती है।

लेकिन मनीष जयसवाल की छवि भी अच्छा है।वे सक्रिय विधायक रहे ।जनता के दुखदर्द् में शामिल होते रहे हैं।साथ ही उनके साथ मोदी फैक्टर है।मोदी के प्रभाव,भाजपा का वोट बैंक और उनका व्यक्तिगत प्रभाव के बीच अगर जातीय समीकरण आड़े नही आये तो मनीष जयसवाल भी जीत सकते हैं। वैसे टककर दिलचस्प है।लेकिन वोटरों के मिजाज कब किस धारा में बह जाय यह कहाना मुश्किल है।इस लिए इंतज़ार 4 जून का करना होगा।