65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जहानाबाद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है ओकरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। हत्या का आरोप ओकरी थाना के ही चौकीदार पर लगाया गया है।
![]()
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के द्वारा मृतका की बहू का ओकरी थाना में पदस्थापित चौकीदार से अवैध संबंध था, वृद्ध महिला आए दिन इसका विरोध किया करती थी।
इसी क्रम में शुक्रवार शाम को वृद्ध महिला घर में अकेली थी उसी दरम्यान चौकीदार उसके घर पर जाकर उसकी बहू से बात कर रहा था। जब वृद्ध महिला ने इसका विरोध कीया तो चौकीदार ने वृद्ध महिला की जमकर पिटाई कर दी जिससे की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वृद्धा का बेटा घटना स्थल पर पहुंचा और मां को सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वृद्ध महिला के पुत्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चौकीदार का हमेशा घर में आना-जाना लगा रहता था जिसका मेरी मां हमेशा से विरोध करती थी आज मेरी मां को अकेला देख उसने मेरी मां पर जानलेवा हमला कर दिया और और मेरी मां को जान से मार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस इस घटना के जांच में जुट गई है।
जहानाबाद से बरूण कुमार






May 18 2024, 20:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
86.1k