मुजफ्फरपुर:- पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित शाखा का शुभारम्भ
पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित शाखा का शुभारम्भ, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के द्वारा मनियारी शाखा को पूर्णतः महिला स्टाफ सदस्यों द्वारा संचालित शाखा के रूप में शुभारम्भ किया गया है. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, श्री कुमार विवेक, एलडीएम, श्री सतीश कुमार, मुख्य प्रबंधक, श्री अरविन्द कुमार झा एवं शाखा प्रमुख, सुश्री प्रीति कुमारी एवं स्टाफ सदस्य, एवं ग्राहकगण मौजूद रहे.
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, श्री कुमार विवेक ने कहा कि, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने तमाम तरह के उत्पादों के माध्यम से देश की जनता को उनकी जरूरतों के अनुरूप सेवाएं प्रदान कर रहा है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासों के तहत हमारे बैंक में, सेन्ट गृह लक्ष्मी, सेन्ट महिला सम्मान डिपोजिट सर्टिफिकेट इत्यादि कई तरह के उत्पाद कम ब्याज दर एवं आसान किस्तों में उपलब्ध है.
महिला स्टाफ सदस्यों द्वारा संचालित शाखा के शुभारम्भ का उद्देश्य न केवल महिला सशक्तिकरण है, बल्कि ग्राहकों को एक सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना भी है. कई बार ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग बैंकिग में अथवा ऋण सम्बन्धी बातचीत करने में संकोच एवं झिझक महसूस करते हैं,
महिला स्टाफ सदस्यों के होने से वे भी सहज महसूस करेंगे. इस प्रकार के प्रयास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निरंतर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में श्री कुमार विवेक, क्षेत्रीय प्रमुख, श्री सतीश कुमार, एलडीएम, श्री अरविन्द झा, मुख्य प्रबंधक, सुश्री प्रीति कुमारी, शाखा प्रमुख एवं स्टाफ सदस्य तथा ग्राहकगण उपस्थित रहे।
May 18 2024, 11:17