/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मार्टीनगंज में सपा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन Satyendra Kumar
मार्टीनगंज में सपा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)
लालगंज संसदीय क्षेत्र के मार्टिनगंज में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक आदिल शेख तथा वर्तमान विधायक कमलाकांत राजभर के हाथों से संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताकर संविधान को बचाना हैं। भाजपा सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। वर्तमान सरकार जुमलेबाज है। इस अवसर पर अशोक गौतम, रामजतन काका, विभूती सरोज, राम अचल राजभर, दीप चंद यादव, महादेव बिंद ,राम आसरे चौहान, रामचेत यादव, देवगौड़ा रवि कुमार राजभर आदि उपस्थित थे।
ए एन एम की लापरवाही से प्रसूता की गयी जान, बेटा होने की खुशी चंद घंटो में बदल गई मातम में
एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)
    प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज  अंतर्गत नोनारी बाजार स्थित एएनएम केंद्र पर बुधवार देर शाम  चीख पुकार तब मची जब प्रसव कराने पहुंची प्रसूता सुषमा देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी रविंद्र की प्रसव के दौरान मौत हो गई ।परिजनों ने बताया की सुषमा को बच्चा पैदा होने के बाद रक्तस्राव नही रुक रहा था जिसकी शिकायत कई बार ए एन एम गीता यादव से की गई। परन्तु ए एन एम की लापरवाही के चलते प्रसूता सुषमा की मृत्यु हो गयी। प्रसूता की हालत जब ज्यादा गम्भीर हो गयी तब ए एन एम गीता यादव ने आनन फानन में फूलपुर ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर अस्पताल में ताला लगा कर भागने लगी । स्थानीय लोगों ने बताया की मार्टिनगंज क्षेत्र के कंवरा गहनी गांव निवासी रविंद्र कुमार द्वारा अपनी पत्नी सुषमा उम्र 38 वर्ष जो गर्भवती थी जिनका इलाज व देख रेख नोनारी स्थित एएनएम सेंटर में गीता यादव के संरक्षण में हो रहा था। दिनांक 15 मई को देर शाम सुषमा के पेट में दर्द होने लगा तो प्रसव हेतु रविंद्र कुमार अपनी पत्नी को लेकर  एएनएम गीता यादव के पास पहुंचे जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद प्रसूता को बहुत अधिक रक्तस्राव  हो रहा था। जिसको लेकर परिजनों ने एएनएम गीता यादव से हायर सेन्टर रिफर करने के लिए कहा लेकिन एएनएम की लापरवाही के चलते  सुषमा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना से नाराज परिजनों ने गुरुवार को मृतक के शव को  रोड पर रख  हंगामा शुरू कर दिया और दोषी एएनएम पर कार्यवाही की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पाण्डेय ने  मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर शान्त कराया तथा शव को  पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताते चलें की मृतका के पास पूर्व में दो बच्चियां थी और बुधवार को जब बेटा पैदा हुआ तो परिजनों में खुशी का माहौल था जो चंद घंटों में ही प्रसूता की मृत्यु से खुशी मातम में बदल गई । थाना प्रभारी यदुवेंद्र पाण्डेय ने बताया की परिजनों की लिखित शिकायत मिली है जिनका मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं। वहीं मार्टिनगंज प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेश कुमार ने कहा की मेरे द्वारा टीम गठित की गई है ।प्रकरण की जांच कर कार्यवायी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है प्रकरण की जांच कर ए एन एम के खिलाफ कार्यवायी की जाएगी।
पीएम मोदी की रैली हेतु भाजपा जनों ने घर-घर किया जन सम्पर्क


मार्टीनगंज(आजमगढ़)
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंधुवईं (आजमगढ़) में 16मई गुरुवार को दिन में साढ़े आठ बजे होनें वाली ऐतिहासिक रैली को कामयाब बनानें के उद्देश्य से भाजपा नेता दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्य
कर्ताओं नें बुधवार को लोक सभा क्षेत्र लालगंज के छित्तूपुर यारी पुर (गद्दोपुर), मलगांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को विजई बनानें एवम पीएम मोदी की रैली को सफल बनानें हेतु निमंत्रण पत्र सौपा साथ-साथ भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को भी बताया। इस अवसर पर सुबास गुप्ता,नूर आलम, बालमुकुंद यादव रामचेत अकेला, अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला भाई, अजीत गौतम,जमशेद अहमद, शंकर प्रजापति, अनिल कन्नौजिया, भगीरथ प्रजापति, फैयाज अहमद आदि लोग उपस्थित थे।
भाजपा के पदाधिकारीयों ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में विपक्षियों पर जम कर साधा निशाना
एस के यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ़) में भाजपा का विधान सभा स्तरीय बूथ सम्मेलन ,सभी ने विपक्षियों पर किया कटाक्ष दीदारगंज विधान सभा के मार्टीनगंज में भारतीय जनता पार्टी का बूथ सम्मेलन मंगलवार को देर शाम सम्पन्न हुआ । जिसमें पार्टी पदाधिकारियों , बूथ स्तर के पदाधिकारियों तथा कार्य कर्ता शामिल हुए । जिसमें लोक सभा चुनाव में भाजपा को हर बूथ से जिताने की रणनीति बनायी गयी । इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने भाजपा से निष्कासित जे पी जायसवाल को पार्टी में शामिल कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जो परिवार वाद से हट कर देश की तरक्की के लिए काम कर रही है । आपके सामने जितने भी बिपक्षी पार्टियां वह परिवार की तरक्की और कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है । उन्हें देश की तरक्की से कोई मतलब नही है । केवल उनके परिवार का विकास होना चाहिए । बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों को अपनी ताकत का एहसास कराने का समय आ गया है ,आप सभी लोग परिवारवाद को खत्म करने के लिए संकल्प लेकर देश की तरक्की के लिए मतदान में हिस्सा ले । अवसर पर बूथ सम्मेलन को नीलम सोनकर, डा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रामस्वरथ राजभर, विनोद राय, प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू,संचिताश्री चौहान, दिनेश जायसवाल,विकास राय, अजय सिंह, भानू गुप्ता,ठाकुर प्रसाद सिंह लोगों ने सम्बोधित किया ।
आजमगढ़: ट्रैक्टर-ट्राली के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौके पर हुई मौत
मार्टीनगंज (आजमगढ़)
बरदह  थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा से ठेकमा सड़क मार्ग पर शुक्रवार को सुबह 7 बजे ईट लदी टैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की  मौके पर ही मैट हो गयी। जानकारी मिलने पर पहुंची बरदह पुलिस ने टैक्टर ट्रॉली सहित शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।
जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव के निकट स्कूटी सवार 20 वर्षीय दीपक ठठेरा पुत्र विजय ग्राम सरदार खा मार्केट थाना भदोही कोतवाली जिला भदोही निवासी दीदारगंज थाना क्षेत्र के मालवीयनगर बनगांव मार्टिनगंज निवासी दसरथ ठठेरा मामा के घर से आजमगढ़ जाते समय ईट लदी टैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर स्थानीय परिजनों एवम पुलिस मौके पर पहुंची घंटो वार्ता के बाद शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा ईट लदी टैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर स्थानीय थाना पर पहुंच परिजनों ने बताया कि ईट लदी टैक्टर ट्रॉली सतीश सिंह निवासी दसमडा थाना बरदह की है नाबालिक चालक था जो मौके से फरार हो गया मृतक प्राइवेट बैंक में कर्मचारी रहा ननिहाल से आजमगढ़ जा रहा था मृतक चार भाई में तीसरे नंबर में था मां रामा देवी समेत परिजन घर भदोही से चल दिए है।
आजमगढ़ : फुलेश में मनायी अम्बेडकर जयंती
  डॉ एस के यादव
मार्टीनगंज (आजमगढ़) । ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश आजमगढ़ में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाबा भीमराव आम्बेडकर की जयंती भी मनाई गई इस अवसर पर बीएड की छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बाबा साहब के ब्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किया l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर शिक्षा जगत में समानता की बात किया करते थे उनका कहना था कि शिक्षा ग्रहण करने वाला कोई भी छात्र ना अमीर होता है ना गरीब सबको समान रूप से शिक्षा देनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ग्रहण करना सबका समान अधिकार है आम्बेडकर जी का कथन था कि सबसे पहले और अंत में हम भारतीय हैं इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्श के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, निदेशक रामचंद्र मिश्र सलाहकार छोटेलाल चतुर्वेदी ,अनूप मिश्र एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे ।