भीषण गर्मी के बीच बिजली की आवाजाही से पूरा मुजफ्फरपुर बेहाल, बिजली विभाग की अनदेखी से लोगो मे आक्रोश
मुजफ्फरपुर : तकरीबन हफ्ते भर के राहत के बाद एकबार फिर प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल करना शुरु कर दिया है। बीते बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया। इससे गर्मी बढ़ गई है। वहीं इस भीषण गर्मी बिजली की आवाजाही से मुजफ्फरपुर सहित पूरा उत्तर बिहार परेशान है।
भीषण गर्मी में 5 मिनट 10 मिनट पर बिजली कट जाने से लोग परेशान है या यूं कहें कि इस गर्मी और चुनावी मौसम में आँख मिचौली का खेल बिजली विभाग कर रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में सरकार और सरकार के सिस्टम के प्रति गहरी नाराजगी उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि लोगो में आक्रोश पनप रहा है।
बिजली के मुद्दे पर सरकार अपनी पीठ थपथपाते नही थकती, लेकिन बिजली उपलब्धता सुनिश्चित कराने की खराब स्थिति पर भी अपनी पीठ थपथपाना चाहिए। ऐसा नही है कि विभाग के अधिकारियों पदाधिकारियों को इस बिजली के खेल का पता नहीं होता। भला होगा भी कैसे। उनके यहाँ तो जरनेटर ,सोलर, इन्वर्टर सेवाएं होगी। इस गर्मी में फर्क तो उसे पड़ रहा है जो जरनेटर ,सोलर, इन्वर्टर जैसी सेवाएं रखने में अक्षम है।
अक्सर कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी ऑवर लोड के नाम पर तो कभी किसी और बहाने बिजली कट कर दी जा रही है। आज ही एक दैनिक अखबार ने प्रमुखता से बिजली के खेल को उजागर किया था। पर अंधे ,गूंगे , बहरे सिस्टम में न तो सुनाई देता है न दिखाई देता है सब के सब ढाक के तीन पात क्या?
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 17 2024, 14:57