जनपद के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किसान दिवस के अवसर पर किसानों के साथ मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी किसान मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।
मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये। जनपद के सभी किसानों ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के पुरुष एवं महिला किसान शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसान ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर किसान दिवस के अवसर पर किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के किसानों के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शत-प्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर महिला किसान मतदाता ने कहा कि हम स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम, मिनी मैराथन दौड़ ( run for vote ), वृद्धम, शरणम, गच्छामि कार्यक्रम, सरयू नदी करनैलगंज में दीपोत्सव कार्यक्रम तथा किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को जनपद में शतप्रतिशत करने के संबंध में मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपनिदेशक कृषि, एसडीईएओ कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, डिप्टी आरएमओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, बीएसए, डीपीओ, एलडीएम, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार मिश्र, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।
May 16 2024, 18:29