/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा :- पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को भाजपाईयों ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि। Nawada
नवादा :- पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को भाजपाईयों ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि।

नवादा जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

जिलाध्यक्ष मेहता ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। भाजपा परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

सुशील मोदी का पूरा जीवन बिहार के विकास और गरीब-पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उनका जाना बिहार और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दें। कार्यक्रम में उपस्थित वारिसलिगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, संजय कुमार मुन्ना, विजय कुमार एवं शशिभूषण कुमार बबलू ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और सामाजिक-राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि सुशील कुमार मोदी बिहार के एक मात्र नेता थे जिनका संपर्क बिहार के हर जिला के कई कार्यकर्ताओं से था और वे सभी कार्यकर्ताओं से हमेशा संपर्क में रहते थे। कार्यक्रम में जिला महामंत्री विजय कुमार पांडेय, रामानुज कुमार, शैलेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष माधुरी बरनवाल, जितेंद्र पासवान, अंकित विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को किया जब्त, मौके से चालक को भी किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के काशीचक थाना पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली की नदी से बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की पहचान जंगली बीघा गांव निवासी रामाश्रय यादव का पुत्र सिंटू कुमार के रूप में किया गया है। 

फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

हथियार लहराने का फोटो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

नवादा :- सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना युवकों को महंगा पड़ा। जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने व्हाट्सएप पर आए फोटो पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने के मामले में सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजाभारत गांव के उमेश राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में बताया गया कि रोहित कुमार का ही फोटो है। 

पुलिस के अनुसार रोहित ने कबूला की फोटो में जो हथियार है वह हिसुआ थाना क्षेत्र के मोदी बीघा गांव के कपिल राजवंशी के पुत्र मनोज राजवंशी उर्फ डब्लू के हथियार से फोटो खींचा था । रोहित कुमार के बाद मनोज राजवंशी को हेमजाभारत गांव से गिरफ्तार कर कड़ी पूछ ताछ के बाद उनके द्वाराए बताया गया की हथियार (देशी कट्टा) सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध गांव के अनिल राजवंशी के पुत्र 21 वर्षीय संदीप कुमार के पास है। 

सिरदला पुलिस ने छापा मारी के क्रम में घर की पिछवानी की जमीन से एक देशी कट्टा एक काले रंग के प्लास्टिक थैले बरामद किय । पुलिस ने एक देशी कट्टा के वायरल फोटो होने के बाद तीनों आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

थानाध्यक्ष संजीत राम के अनुसार गुप्त रूप से उनके वॉट सैप पर हथियार के साथ एक युवक का फोटो आया था जिसके बाद जांच के क्रम में तीन लोगों को दोषी पाया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दिया गया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की हुई सुनवाई, कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा

नवादा :- जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। द्वितीय अपील के तहत 05 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें सभी मामले का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया। 

द्वितीय अपीलवाद प्रखंड़ -काषीचक, पोस्ट-लाल विगहा, ग्राम -लाल विगहा के सुन्दर प्रसाद द्वारा आवेदन दिया गया था। द्वितीय अपील की सुनवाई की गयी। प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकार के समक्ष की गई। जिसमें किये गए शिकायत का निवारण कर दिया गया। अपीलवाद प्रखंड-काषीचक, मध्य विद्यालय, अपसढ़ नेपुरा के सेवानिवृत शिक्षक श्यामसुन्दर प्रसाद ने आवेदन के द्वारा शिकायत दायर किया। 

प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकार के समक्ष की गई। जिसमें किये गए शिकायत का निवारण कर दिया गया। शिकायतकर्ता प्रखंड नवादा, थाना- मुफस्सिल, पोस्ट-अकौना, ग्राम-अकौना बजार के जगदीश महतो के द्वारा द्वतीय अपील के तहत शिकायत दायर किया गया, प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकार के समक्ष की गई।जिसमें किये गए शिकायत का निवारन कर दिया गया। इसी तरह अन्य प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकार के समक्ष की गई। जिसमें किये गए शिकायत का निवारण कर दिया गया। 

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों/पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर/रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। 

शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है। आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

3 वर्षों का इंतजार जल्द होगा खत्म, 15 जून से सैलानी कर सकते हैं ककोलत का दीदार, गर्मी में होगा सर्दी का एहसास

नवादा :- भीषण गर्मी झेल रहे नवादा सहित बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लोगों को ठंढ और सर्दी का एहसास दिलाने के लिए बिहार सरकार का पर्यटन विभाग पूरी तैयार है। आम लोगों के लिए बहुत जल्द जिले का प्रसिद्ध शीतल जलप्रपात ककोलत सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। लोग यहां जाकर सर्दी का एहसास कर सकते हैं। उसके अलावा वाटरफॉल का आनंद ले सकते हैं। जिले के गोविन्दपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध शीतल जलप्रपात ककोलत को लेकर नया अपडेट आया है। नवादा जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से भरा शीतल जलप्रपात ककोलत पिछले कोरोना काल से बंद पड़ा था। लोग इसके खुलने का इंतजार करते हैं। शीतल जलप्रपात ककोलत जिला मुख्यालय नवादा से लगभग 33 किलोमीटर दूर है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर 15 किलोमीटर दक्षिण की ओर जाने पर फतेहपुर से एक सड़क अलग होती है। इस सड़क को गोविन्दरपुर-फतेहपुर रोड के नाम से जाना जाता है। यह सड़क सीधे थाली मोड़ को जाती है। वहां से पांच किलोमीटर दक्षिण ककोलत जलप्रपात है। जलप्रपात से कुछ दूर ही रहने पर लोगों को शीतलता का एहसास होने लगता है। चारों तरफ हरियाली लोगों का झूम कर स्वागत करती है।

ककोलत खूबसूरत दृश्यों से भरा पड़ा है। काकोलत जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 150 फीट से ज्यादा है। ठंढ़े पानी का ये शीतल जलप्रपात जिले में प्रसिद्ध है। गर्मी के चार माह पूरे जिले के अलावा पड़ोसी राज्यों से लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। जलप्रपात के चारों तरफ जंगल है। यहां का दृश्य अद्भुत आकर्षण उत्पन्न करता है। यह दृश्य आंखों को ठंढ़क प्रदान करता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक प्राचीन राजा ऋषि के अभिशाप द्वारा अजगर में बदल गया था और झरने के भीतर रहता था।

लोक कथाओं के मुताबिक कृष्ण अपनी रानियों के साथ स्नान करने के लिए यहां आया करते थे। ये भारत में सबसे अच्छे झरने में से एक है और झरने का पानी पूरे वर्ष ठंढ़ा रहता है।बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक अगले महीने यानी 15 जून से सैलानियों के लिए जलप्रपात को खोल दिया जाएगा। पर्यटकों के लिए इस बार विशेष तैयारी की गई है। उनकी बेसिक जरूरतों का ख्याल रखा गया है। पर्यटन विभाग की ओर से सैलानियों के लिए पर्यटक रूम, चेंजिंग रूम, सेल्फी प्वाइंट और टॉयलेट (शौचालय) की विशेष व्यवस्था की गई है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए उनके खाने-पीने का भी विशेष इंतजाम रहेगा। सैलानी रात में ठहरना चाहे तो उसके लिए भी इंतजाम रहेगा। उसके अलावा दिन में भी वहां ठहर सकते हैं। बिहार के कई स्वादिष्ट डिस का इंतजाम भी रहेगा, ताकि सैलानी आराम से यहां लजीज व्यंजन का लाभ उठा सकें। प्रशासन की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वो भी इसका आनंद ले सकते हैं। वाटरफॉल के शुद्ध और ठंढ़े पानी से नहाने के बाद आपको गर्मी में भी सर्दी का एहसास होगा।

हवाई मार्ग की बात करें, तो नवादा से निकटतम हवाई अड्डा गया और पटना है। कोलकाता, दिल्ली, रांची, मुंबई, वाराणसी, लखनऊ और काठमांडू से जाने के लिए गया से नियमित उड़ानें मौजूद हैं। नवादा सीधे लखीसराय रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। नवादा, पटना, गया के अलावा कोलकाता के साथ सड़क से जुड़ा हुआ है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
हिसुआ नवादा सड़क एसएच-8 पर बाइक को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे लोग
नवादा :-  जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बलियारी गांव के आगे और केशोपुर गांव के पहले ज्ञान भारती स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है सभी लोग सुरक्षित है। हालांकि मोटरसाइकिल भी चकनाचूर हो गया और बस भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बस पर सवार और मोटरसाइकिल चालक सभी लोग सुरक्षित है।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना में कुछ लोग मामूली रुप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

नवादा :- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक के बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारने से घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया गया मामला सोमवार का है।

नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बीघा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है। दोनों युवक आपस में दोस्त बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रसूल नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद सज्जाद का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जैक खान के रूप में की गई। जख्मी युवक की पहचान मोहम्मद साबिर का पुत्र मोहम्मद कैफ के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से लोहानी बीघा की ओर गया था, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 112 की आपातकालीन सेवा पुलिस टीम के द्वारा दोनों युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद जैक खान की मौत हो गई। वहीं मोहम्मद कैफ को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है। वहीं दूसरे युवक को इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापूरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

ई-रिक्शा पलटने से मासूम की मौत ,यज्ञ कार्यक्रम से लौटने के क्रम में हुआ हादसा

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सड़क दुर्घटना में 5 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना रूपौ थाना क्षेत्र के रूपौ बाजार में घटी है। मृतक की पहचान धनवां निवासी गोपाल कुमार का 5 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार उर्फ गोलू के रूप में किया गया है। 

बताया जा रहा है कि रूपौ बाजार में यज्ञ हो रहा है। सन्नी की मां यज्ञ स्थल पर पूजा करने के लिए जा रही थी। सन्नी भी मां के साथ जाने की जिद करने लगा। इसके बाद उसकी मां सन्नी को साथ लेकर यज्ञ स्थल पर पूजा करने पहुंची। वहां पूजा-पाठ करने के बाद वह मां के साथ घर लौट रहा था। ईसी दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सन्नी के ऊपर पलट गया जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मां दहाड़ मार कर वहीं पर रोने लगी। आसपास की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से ई रिक्शा को जब्त करते हुए थाना भेज दिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

हिसुआ नवादा पथ SH8 सड़क पर आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से घंटों यातायात रहा बाधित

नवादा :- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी व बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाहिर है जब हवा का रफ्तार तेज होगा तब नुकसान भी होना तय है। कई गरीबों के आशियाने उजड़ गये तो कई दुकानदारों के दुकान के आगे डाले गये कर्कट को हवा अपने साथ ले गया। 

इसी दौरान नवादा- हिसुआ पथ पर केशोपुर के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात घंटों बाधित रहा। तेज बारिश व आंधी के कारण यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश व आंधी के कारण सफर करने वाले लोग वाहनों में दुबके रहने पर मजबूर रहे। 

थानाध्यक्ष द्वारा जेसीबी की मदद से गिरे पेड़ को हटाने के बाद यातायात सामान्य हो सका। बता दें कि जिले के किसानों को पिछले पांच दिनों से जिले में बेमौसम की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसम की बारिश से किसानों की परेशानी बढी हुई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

वज्रपात से बालक की मौत, घर परिवार में मचा कोहराम

नवादा :- जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक बालक की मौत हो गई। मृतक नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिक्कू टोला भागलपुर निवासी कृष्ण चौहान का नौ वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार था।मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

बताया गया कि बालक गांव के निकट तिलैया नदी के मैदान में गांव के कुछ साथियों के साथ खेल रहा था। तभी अचानक तेज आंधी पानी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर परिजन सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे और उसे सीएचसी नारदीगंज में इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके पर राजस्व कर्मचारी भी नारदीगंज सीएचसी पहुंचे। सीओ राइस आलम ने कहा कि आपदा प्रबंधन कोष से सहयोग राशि दिया जाएगा। मृतक बालक पांच भाई में सबसे छोटा था। पिता मजदूरी करता है। 

बता दें इसके दो दिन पूर्व गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के एकतारा में शौच गये युवक की मौत वज्रपात से होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट