एनडीए के सभी जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की जनसभा की सफलता को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुजफ्फरपुर : पीएम मोदी 12 मई को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वे जहां पटना में रोड शो करेंगे वही मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित एनडीए घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय पताही हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई (सोमवार) को प्रस्तावित जनसभा के लिये प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने पताही हवाई अड्डे से शुक्रवार को प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा कि 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पताही हवाई अड्डे से जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोकसभा से लाखों की संख्या में आम जनता उनके संबोधन को सुनेगी। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को लेकर आज प्रचार रथ को रवाना किया गया है। यह रथ जनसभा में शामिल होने के लिए लोगों से अपील करेगा। इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए यह प्रचार वाहन निकाला गया है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में श्री राम लला के भव्य मंदिर उद्घाटन के बाद पहली बार मोदी जी यहां आराहें है, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली की आम जनता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और उनके भव्य स्वागत के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम स्थल पर निरंतर कार्यरत हैं। जहां महिलाओं में भी मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिख रही है।
उन्होंने कहा कि 13 तारीख को कार्यक्रम स्थल पर बाहर रोड तक चारो ओर सिर्फ मुंड ही मुंड दिखेगा हमने जो 4 लाख लोगों का आंकड़ा सभास्थल पर रखा है, उसको यहां की जनता पार कर के दिखाएगी। साथ ही उन्होंने आवाहन कर सभी को निमंत्रण देते हुए कहा की 13 तारीख सोमवार को सुबह 9:30 बजे तक सभा स्थल पर पहुंच कर प्रधान मंत्री के संबोधन को जरूर सुने।
वहीं कार्यक्रम के संयोजक मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहां की 13 तारीख को लगभग 4 लाख लोग वैशाली और मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के सभी जिलाध्यक्षों के प्रयास से सभा स्थल पर पहुंच कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनने का काम करेंगे।
वहीं मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि 13 तारीख को यहां देश के प्रधानमंत्री आरहे हैं,जहां लोग उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं और लाखों लाख की संख्या में लोग आकर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।
लोजपा से जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा की सभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर और वैशाली दोनो लोकसभा को साधने का काम करेंगे। जहां लाखों लाख की संख्या में लोग उपस्थित होकर उन्हें आशीर्वाद देने का काम करेंगे।
मौके पर संजय पासवान, मनीष कुमार, महामंत्री धर्मेंद्र शाहू, मंत्री धनंजय झा, नचिकेता पांडे, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, रागिनी रानी, विजय पांडे, टिंकू शुक्ला, आलोक राजा, अमित राठौर,मुकुल सिंह, अमरेश विपुल, रवि पराशर, वरुण झा, आदित्य शाह, कुमारी ममता, मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 15 2024, 18:56