भाजपा के पदाधिकारीयों ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में विपक्षियों पर जम कर साधा निशाना
एस के यादव
मार्टीनगंज (आजमगढ़) में भाजपा का विधान सभा स्तरीय बूथ सम्मेलन ,सभी ने विपक्षियों पर किया कटाक्ष दीदारगंज विधान सभा के मार्टीनगंज में भारतीय जनता पार्टी का बूथ सम्मेलन मंगलवार को देर शाम सम्पन्न हुआ । जिसमें पार्टी पदाधिकारियों , बूथ स्तर के पदाधिकारियों तथा कार्य कर्ता शामिल हुए । जिसमें लोक सभा चुनाव में भाजपा को हर बूथ से जिताने की रणनीति बनायी गयी । इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने भाजपा से निष्कासित जे पी जायसवाल को पार्टी में शामिल कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जो परिवार वाद से हट कर देश की तरक्की के लिए काम कर रही है । आपके सामने जितने भी बिपक्षी पार्टियां वह परिवार की तरक्की और कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है । उन्हें देश की तरक्की से कोई मतलब नही है । केवल उनके परिवार का विकास होना चाहिए । बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों को अपनी ताकत का एहसास कराने का समय आ गया है ,आप सभी लोग परिवारवाद को खत्म करने के लिए संकल्प लेकर देश की तरक्की के लिए मतदान में हिस्सा ले । अवसर पर बूथ सम्मेलन को नीलम सोनकर, डा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रामस्वरथ राजभर, विनोद राय, प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू,संचिताश्री चौहान, दिनेश जायसवाल,विकास राय, अजय सिंह, भानू गुप्ता,ठाकुर प्रसाद सिंह लोगों ने सम्बोधित किया ।![]()


ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश आजमगढ़ में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाबा भीमराव आम्बेडकर की जयंती भी मनाई गई इस अवसर पर बीएड की छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बाबा साहब के ब्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किया l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर शिक्षा जगत में समानता की बात किया करते थे उनका कहना था कि शिक्षा ग्रहण करने वाला कोई भी छात्र ना अमीर होता है ना गरीब सबको समान रूप से शिक्षा देनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ग्रहण करना सबका समान अधिकार है आम्बेडकर जी का कथन था कि सबसे पहले और अंत में हम भारतीय हैं इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्श के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, निदेशक रामचंद्र मिश्र सलाहकार छोटेलाल चतुर्वेदी ,अनूप मिश्र एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे ।
May 15 2024, 17:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k