/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया Gonda
श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया

गोण्डा । जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आगामी 20 मई को होने वाले निर्वाचन हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लेबर अड्डा जयनरायन चौराहा गोंडा पर एकत्रित श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित और विभागीय टीम द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई।

सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था को पुलिस अधीक्षक ने देखा,दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में सकुशल एंव भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आए हुए अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस आदि के ठहरने के स्थानों पर आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अर्धसैनिक बल, वाह्य जनपदो से आने वाले पुलिस बल (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व होमगार्डो के ठहरने के लिए स्कूल/कालेजों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

महोदय द्वारा बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । आगामी लोकसभा मतदान को सकुशल , निर्विघ्न , और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु गोण्डा पुलिस का विस्तृत "सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट प्लान" तैयार है। चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में उपलब्ध पुलिस फोर्स के अतिरिक्त जनपद में अर्धसैनिक बल, पी0ए0सी0, सिविल पुलिस एवं होमगार्डों का आगमन हो चुका है जिसमें 22 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0, 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0, वाह्य जनपदो से आये करीब 6000 सिविल पुलिस (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व 4000- होमगार्ड हैं । अर्धसैनिक बालों को कुल 28 स्कूल/कालेज, वाह्य जनपद से आने वाली पुलिस बल के लिए 45 स्कूल/कालेज व होमगार्ड के लिए 28 स्कूल/कालेजों में ठहराया गया है ।

जिनको मानक के अनूरूप जनपद गोण्डा के समस्त थानों को आवण्टित किया गया है । जिनके द्वारा चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस बल के साथ विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में एरियॉ डॉमिनेशन/रूट मार्च कर आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने हेतु सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है । अवांछनीय /आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कानून का भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। तथा सभी को चुनाव में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगो को बताया जा रहा है कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में आगामी 20 मई को मतदान हेतु आमजन मानस को भयमुक्त वातावरण में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु मंडलायुक्त देवीपाटन योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी।

वहीं आपको बता दें कि मोटरसाईकिल जागरूकता रैली को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर गुरुनानक चौराहा से रवाना किया गया। मोटरसाइकिल रैली गुरूनानक चौराहे से बड़गांव, सद्धभावना, झंझरी, एकता चौराहा व गुड्डूमल चौराहा होते हुए शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की गयी। मोटरसाईकिल रैली के माध्यम से आम लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 20 मई को जनपद गोण्डा में मतदान दिवस है और बिल्कुल स्वतंत्र होकर भयमुक्त वातावरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग घरों से बाहर निकले और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जनपद में भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान कराने हेतु हजारों की संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल, सिविल पुलिस, पी0ए0सी0 व होमगार्डस के जवान मौजूद है।

मोटरसाइकिल रैली के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक नित्या गोस्वामी, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली नगर , यातायात प्रभारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन की मौत से मचा कोहराम

नवाबगंज (गोंडा)। बीती देर रात थाना क्षेत्र शोभापुर गांव सामने कार का ठोकर लगने से बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत की घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाय।वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में मृतक के चाचा ने थाने मे पुलिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन की इलाज के लिए ले जाते समय मौत की घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अभय सिंह, 18 वर्षीय आदर्श सिंह पुत्रगण अर्जुन सिह मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवाबगंज से अपने घर खानपुर जा रहे थे,वह लोग थाना क्षेत्र के गोडा रोड पर शोभापुर गांव के पास सडक किनारे खडे होकर अपने रिश्तेदार से बात कर रहे थे कि गोंडा की तरफ से आ रही लग्जरी कार ने तीनो को उडा दिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड गया और तीनो की गंभीर चोटे आयी। इस घटना के बाबत एक राहगीर ने बताया कि थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र गुड्डू उर्फ विजय कुमार सिंह के साथ दोनो भाई एक टेंट हाउस के सामने खड़े होकर तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे।

तभी गोंडा के तरफ से आ रही इंडीवर कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे आदर्श सिंह, सूरज सिंह और अभय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड गया ।पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से ट्रामा सेंटर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे मृतक के चाचा अवधेश कुमार सिंह पुत्र दुर्गा सिंह ने घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि बीती रात हुई दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अयोध्या ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था। जहां पर तीनों घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। अयोध्या पुलिस के द्वारा पंचायत नामा के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाइक सवार मृतक के चाचा के शिकायती पत्र पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल इस कार को लेकर पीडित पक्ष आहत हैं लोगों का कहना है कि स्थानीय होने के चलते उनको परिजनों से मिलना चाहिए था पर वह दिखाई नहीं दिये घटना किसी से हो सकती थी पर वह सब घटनास्थल तक नही आये और ना ही बात किया है उनका व्यवहार ठीक नहीं है।

यह कार एक बडे ठेकेदार की है घटना के बाद किसी ने कार के नंबर प्लेट गायब कर दिया है नंबर प्लेट गायब करने को लेकर भी लोग स्थानीय पुलिस के कार्य शैली पर सवालिया निशान देख रहे हैं इस घटना मे कार के ड्राइवर के सामने कार का बोनट उडा हुआ है और कार के नंबर प्लेट टूटा नही है उसे खोल दिया गया है फिलहाल इस घटना के बाद से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

किसान पाठशाला के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर (गोंडा)।कृषि निदेशक के सौजन्य से किसान पाठशाला के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण लाल बहादुर कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डा. चंद्रमणि त्रिपाठी अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम ने प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक खेती की संस्तुतियों को किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया ।

उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के क्रियाकलापों की जानकारी दी ।

प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने किसान पाठशालाओं को समयबद्ध आयोजित कराने का निर्देश दिया । किसान पाठशाला में खरीफ में धान, गन्ना आदि मुख्य फसलों की खेती की जानकारी दी जाए। कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान पर केंद्र मनकापुर ने दलहनी व तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, मोटे अनाजों की खेती, धान की सीधी बुवाई, डा. हरपाल सिंह केवीके गोपालग्राम ने काला नमक की खेती इंजीनियर मिथिलेश झा ने प्राकृतिक खेती की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग ने किया ।

प्रशिक्षण में राम सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, त्रिवेंद्र व मोतीलाल सहायक कृषि विकास अधिकारी, प्राविधिक सहायकों मनोज कुमार,चंद्रशेखर कुलदीप पुष्पा यादव सहित प्रदीप कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक, रोहित सिंह बीटीएम, मदन यादव बीटीएम, रजनीश मिश्रा बीटीएम, वीरेंद्र यादव बीटीएम आदि उपस्थित रहे।

कान्हा के जन्म पर झूमे श्रद्धालु, कथा पंडाल बना गोकुल धाम

नवाबगंज (गोण्डा)।कस्बे के प्रसिद्ध कालीकुंड मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में सोमवार को कथा व्यास पं मधुर गोपाल दास शास्त्री जी द्वारा ध्रुव चरित्र में भगवान की कृपा से ध्रुव को लोक तथा प्रह्लाद चरित्र में खंभे से नरसिंह भगवान प्रगट होकर हिरणाकश्यप का उद्धार की कथा का मनोहारी वर्णन किया। इसके बाद भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बहुत ही धूम धाम से मनाया कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान भारी संख्या में पंडाल में मौजूद महिलाएं, युवतियां और पुरूष श्रद्धालु झूमने-नाचने लगे।इस दौरान सजाई गई कृष्ण जन्म की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कथा पंडाल गोकुल धाम लग रहा था लोग आनंद में झूम रहे थे।

कथा व्यास ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है।उन्होंने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है। कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है, जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन भी किया किया।इस दौरान कथा के मुख्य यजमान-तीरावती पत्नी ओंकारनाथ तिवारी, पुष्पा तिवारी पत्नी शेर बहादुर तिवारी, रूपम पत्नी प्रकाश नारायण तिवारी, सावित्री देवी पत्नी प्रह्लाद पटवा, सुमन मद्धेशिया पत्नी उमेश मद्धेशिया सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

81% मतदाता पर्चियों का हो चुका है वितरण

गोण्डा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के मतदाताओं को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के माध्यम से फोटो मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है। यह व्यवस्था सरकारी स्तर पर की गई है। ताकि मतदाता बिना किसी पार्टी के दबाव में स्वछंद होकर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

आयोग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर हाल में मतदाताओं के हर घर में दस्तक देकर फोटो मतदाता पर्ची पहुंचाना है।

मतदाता पर्ची वितरण के दौरान मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गोंडा में अब तक 81% मतदाता पर्चियों का वितरण हो चुका है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 मई तक मतदाता पर्चियों का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं होती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है वह अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर 12 प्रकार के पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र को दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सरयू घाट कर्नलगंज में मतदाता जागरूकता दीपोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सरयू घाट करनैलगंज में दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

कार्यक्रम के दौरान समस्त ग्रामीणों ने एक साथ भरी हुंकार कि 20 मई को होगा शतप्रतिशत मतदान। मेरा गोण्डा मेरी शान 20 मई को करें मतदान का नारा लगाते हुए सभी लोगों ने कहा कि हम लोग आगामी 20 को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए अपने घरों के आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे।

इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत सरयू घाट करनैलगंज में एक साथ 2100 दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही सरयू नदी के पुल के ऊपर मेरा गोण्डा मेरी शान का लाइटिंग पट्टी लगाकर आने जाने वाले लोगों को 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित सभी महिलाओं ने आगामी 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर एक साथ मिलकर शपथ ली, तथा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम सब मिलकर अपना स्वयं तो मतदान करेंगे ही परंतु अपने आसपास के लोगों को भी उत्साहित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, बीएसए, डीपीओ, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, ईओ करनैलगंज, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व निरीक्षक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हरे पेड़ काटने पर होगी कारवाई जांच मे जुटे वनविभाग के अधिकारी

नवाबगंज (गोंडा)। टिकरी रेंज के दुर्जनपुर घाट ग्राम पंचायत में लकड़ी माफिया सड़क किनारे लगे हरे फलदार पेड़ों की अवैध कटान में जुटे हैं। प्रशासन की लापरवाही के चलते इनके हौसले बुलंदी पर हैं।

बालेश्वरगंज दुर्जनपुर घाट मार्ग पर वन विभाग द्वारा दुर्जनपुर घाट ग्राम पंचायत में सड़क किनारे लगे विशाल गूलर के हरे वृक्ष को लकड़ी माफिया ने काट कर गिरा दिया। सूचना के बावजूद राजस्व विभाग के कर्मियों ने चुनाव में व्यस्तता का हवाला बता कर कार्रवाई नहीं की। सोमवार को तथाकथित लकड़ी माफिया राजेंद्र सिंह अपने पुत्रों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से आधी लकड़ी लाद ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लकड़ी की उठान को रोकवा दिया।

वहीं वन दरोगा अनिल पांडेय तथा रामकेश भारती की टीम ने मौके पर कटे पेड़ की नाप जोख कर पेड़ को गांव के निवासी अनंत प्रताप सिंह उर्फ टीपू सिंह के सुपुर्द कर दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि अवैध लकड़ी माफिया द्वारा पेड़ काटे जाने की सूचना मिली है। कार्रवाई कराई जा रही है।

19 मई तक टामसन कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट की सीलिंग का कार्य शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) गोण्डा में किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीलिंग के पश्चात समस्त ईवीएम व वीवीपैट शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) गोण्डा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 295-मेहनौन, 296-गोण्डा, 297-कटरा बाजार, 298-करनैलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (अ०जा०) एवं 301-गौरा हेतु आवंटित कक्षों में रखी जायेगी, के कक्षों को तत्काल प्रभाव से 19 मई तक स्ट्रांग रूम घोषित किया जाता है।