मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में आगामी 20 मई को मतदान हेतु आमजन मानस को भयमुक्त वातावरण में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु मंडलायुक्त देवीपाटन योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी।
वहीं आपको बता दें कि मोटरसाईकिल जागरूकता रैली को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर गुरुनानक चौराहा से रवाना किया गया। मोटरसाइकिल रैली गुरूनानक चौराहे से बड़गांव, सद्धभावना, झंझरी, एकता चौराहा व गुड्डूमल चौराहा होते हुए शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की गयी। मोटरसाईकिल रैली के माध्यम से आम लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 20 मई को जनपद गोण्डा में मतदान दिवस है और बिल्कुल स्वतंत्र होकर भयमुक्त वातावरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग घरों से बाहर निकले और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जनपद में भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान कराने हेतु हजारों की संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल, सिविल पुलिस, पी0ए0सी0 व होमगार्डस के जवान मौजूद है।
मोटरसाइकिल रैली के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक नित्या गोस्वामी, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली नगर , यातायात प्रभारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
May 15 2024, 17:06