मुजफ्फरपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का हवाला देते हुए कहा पाकिस्तान को चूड़िया भी पहना देंगे
मुजफ्फरपुर : पीएम मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान जहां पटना मे रोड किए। वहीं उन्होंने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने एकतरफ जहां एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करके केंद्र में फिर एकबार एनडीए की सरकार बनाने का आह्वान किया तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष और खासकर कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा।
मुजप्फरपुर में पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाकिस्तान ने चूडिया नहीं पहन रखी पर तीखा तंज कसत हुए कहा कि नहीं पहन रखी है तो पहना देंगे।
दरअसल रक्षा मंत्री द्वारा पीओके को वापस लेने की प्रतिज्ञा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियाँ नहीं पहनी हैं और उसके पास परमाणु बम हैं जो भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पीएम मोदी ने फारुख अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, तो अरे भाई पहना देंगे। कहा कि उनके पास आटा नहीं है, उनके पास बिजली नहीं है, अब मुझे पता चला है कि उनके पास चूड़ियों की भी कमी है।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत का अलग पड़ोसी अपने बम बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी खराब गुणवत्ता के कारण कोई भी इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। पीएम मोदी ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 2200 करोड़ रुपये का अवैध धन जब्त किया है।
पीएम मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस बिहार के लोगों के कल्याण से ज्यादा अपने वोट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने राजद पर बिहार में जंगलराज लाने का आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव की 'मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए' टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण को छीन लेंगे ।उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और राजद के नेता अपने बच्चों को बसाने में लगे हुए हैं।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 14 2024, 21:31