आज ईडी करेगी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ,ईडी ने अपने कार्यालय में बुलाया
रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। आलम को ईडी की ओर से 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया गया है।
आलमगीर आलम को 12 मई को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 14 मई आज 11 बजे आने को कहा था।
मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी कार्यालय कुछ देर में ईडी अधिकारियों के सवालों का जवाब देंगे मंत्री ईडी सूत्रों ने बताया कि आरोपी संजीव लाल जाकिर आलम के आमने-सामने बैठ कर मंत्री से होगी पूछताछ उन्होंने कहा कि ईडी के सभी सवालों को हम जवाब देंगे।
साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है। मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने मंत्री को समन करके बुलाया है ।
ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को भी समन कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि ईडी आलमगीर आलम को संजीव लाल के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी, ईडी ने जांच में पाया कि निजी सचिव संजीव लाल कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम पर टेंडर कमीशन वसूलते थे, टेंडर मैनेज करते थे। इसके बाद कमीशन के राशि का बंटवारा होता था, छानबीन के क्रम में बहुत से नौकरशाहों व नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस कमीशन बंटवारे में संलिप्त रहे हैं।












May 14 2024, 14:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k