सभी वामपंथी दलों के साथ मिलकर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया
गोण्डा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोंडा, बलरामपुर की जिला कमेटी बैठक रोडवेज बस स्टेंड के निकट संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कामरेड अमित शुक्ला व संचालन जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने किया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में अखिल भारतीय स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार गोंडा, कैसरगंज, श्रावस्ती लोकसभा में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी का समर्थन व उनके समर्थन में सभी वामपंथी दलों के साथ मिलकर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में राज्य केंद्र से आए पर्यवेक्षक कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की आज देश के सामने रोजगार का बड़ा संकट है। अपने फसल का उचित मूल्य न मिलने से किसानों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मजदूरों को उचित पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा का पूरी तरह बाजारीकरण होने से फीस, कापी किताब के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की वर्तमान प्रधानमंत्री जनता को गुमराह करने के लिए सांप्रदायिक एजेंडे को आगे लाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि बेरोजगारी छात्रों नौजवानों किसानों छोटे मध्यम व्यापारी की समस्या राष्ट्रीय स्तर पर तथा गोण्डा में विश्वविद्यालय की मांग पीछे हो गई हैं।
कामरेड बाबूराम यादव ने कहा की अबकी बार चुनाव में लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ का नारा है। बैठक में शहर में भवन निर्माण, जिला कलेक्ट्रेट, गौरा, मसकनवा, बाबागंज, पूरे हाड़ा,इटियाथोक ब्लाक, इटियाथोक, मेहनौन, उतरौला, महदेइया, गांधी पार्क, पूरे पंडित बृंदावन, रेलवे ठेका मजदूर यूनियन, सालपुर, मनकापुर तहसील को मिलाकर गोंडा, बलरामपुर की 18 ब्रांच कमेटियों का पुनर्गठन का उन्हें सक्रिय करने तथा पार्टी सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने पर रणनीति तय की गई।
बैठक में किसान, खेत मजदूर यूनियन, भवन निर्माण,
रेलवे ठेका मजदूर यूनियन, छात्र, नौजवान व महिला संगठनों को सक्रिय करने के लिए संयोजन समिति का गठन कर पदाधिकारियों को संगठन को सक्रिय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय, आशीष सिंह, रोबी गांगुली, केपी प्रसाद जनवादी, अमित शुक्ला, ओम प्रकाश, मोहर्रम अली, स्वामीनाथ आदि उपस्थिति रहे।
May 13 2024, 18:30