*बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*
गोंडा- लोकसभा चुनाव 2024 में गोंडा जनपद में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बता कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पिछला दिनों से ही बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करके गांव- गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में कम मतदान होने पर बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है, शनिवार को कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय से रैली प्रारंभ होकर झिलाही, बंजरिया, मझरिया सहित अन्य गांव में बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल, वीरेंद्र तिवारी, पुनीत, अखिलेश चौबे, रतेंद्र शुक्ला, सतीश चौधरी, रविंद्र यादव, सावित्री, मीनाक्षी सिंह आदि विद्यालय परिवार बच्चों के साथ रहा पूजा मनमोहिनी ने मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व किया।
May 11 2024, 18:32