मुस्तफा पर लाखों सलाम के साथ होलापुर उर्स का हुआ समापन
नवाबगंज (गोंडा)।प्रसिद्ध व ऐतिहासिक होलापुर उर्स मे आखिरी दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा जमुनी तहजीब का केन्द्र दरगाह मीर अली शाह पर हजारों जायरीनों ने हाजरी देकर मिन्नते मांगी। और मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ की।
उर्स मे आखिरी दिन असर नमाज के बाद कुरैश नगर से संदल कमेटी की निगरानी में निकला गागर का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। रात में दरगाह पर सूफियाना कलाम और आवाज के जादूगर कव्वाल ताहिर चिश्ती बदायूं ने अपना खूबसूरत कलाम "आका से मोहब्बत की हो तो जानो" पढ़कर हाजरीन को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं मुकाबले में सनम वारसी नागपुर महाराष्ट्र ने वतन से मोहब्बत का पैगाम देते हुए "हम दिल के हर कोने में हिंदुस्तान रखते हैं" पढ कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।
सुबह भोर मे नबी पर सलाम पेश कर उर्स का समापन हुआ। उर्स में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा सैयद हाफिज अली, अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लिया साथ ही फनकारों की हौसला अफजाई की। इस दौरान उर्स कमेटी के सदर काजी मुनीर अहमद एडवोकेट, प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आब्दीन, हकीम भाई दीपू जायसवाल विजय पासवान सहित सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का साफा बांधकर इस्तकबाल किया। उर्स मे पूर्व के दो दिनों में पहले दिन सुबह भोर में कुरान ख्वानी, शाम को दरगाह पर शानदार तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें ओलमा ने पंचगाना नमाज कायम करने और सच बोलने के साथ नेक रास्ते पर चलने की नसीहत की। शायरों ने अपनी सुरीली आवाज में नाते नबी की शानदार नूरानी डाली पेश की। दूसरे दिन संदल कमेटी की निगरानी में गागर निकल गया। रात आठ बजे प्रदेश के मशहूर कव्वाल इंतजार साबरी दिल्ली और हबीब पेंटर बदायूं ने अपने शानदार कलाम पेश कर उर्स मे समा बांध दिया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम मे जहा देशी झूलो और कलाकारों ने भी अपना जलवा दिखाया वही कव्वालो ने अपने अपने काम और फन दिखाया लोग दातों तले उंगलिया दबाने को मजबूर हो गये। इस मौके पर राजिक उस्मानी मिथुन काजी मुनीर अहमद अफजल उस्मानी अमरनाथ पांडे प्रधान कोल्हमपुर ,प्रधान प्रतिनिधि होलापुर काजी जैनुल आबदीन,मिज्जन, महेश गुप्ता मो जिया प्रधान काजी पुर सरफ कमाल, आवेश खान, अयाज खान, फारूक रैनी, मोहम्मद इब्राहिम, शहबान अली हनफी, कल्लन, सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।
May 11 2024, 11:37