खेत की बाड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र बल्लीपुर गांव में खेत की रखवाली के लिए लगाई गई बाड़ के कटीले तार में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर करंट लगाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बल्लीपुर गांव के रामपुर मजरा निवासी दीपनरायन पांडे उम्र 45 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद पांडे गुरुवार की सुबह करीब 06 बजे अपने खेत में गन्ने की बुवाई करने गया था। उसके खेत से सटा गांव के ही राजकरन साहू पुत्र लखन का खेत है जिसमें मक्के की फसल लगी हुई है। राजकरन ने उसी फसल की रखवाली के लिए लगाई गई बाड़ के कटीले तारों में करंट दौड़ा रखा था साथ ही मृतक के खेत की रखवाली के लिए लगे तारों में भी वही हाई वोल्टेज करंट दौड़ रहा था। जैस ही मृतक दीपनरायन ने तार को छुआ वह बुरी तरह झुलस गया। आस-पास के लोगों ने विद्युत उप केंद्र पर फोन कर लाइन कटवाई। मौके पर पंहुची पुलिस और परिजन दीपनरायन को नवाबगंज सीएचसी लेकर आये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतक की पत्नी सुमन सुखवापुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र हैं। मृतक के कोई संतान नहीं थी इसलिए उसने अपने भतीजे अमित को गोद लिया था जोकि कक्षा 05 में पढता है। मृतक 03 भाइयों में सबसे बड़ा था। इस ह्रदय विदारक हादसे से लोग आवाक हैं पत्नी, मां और बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है।
इनसेट :- मृतक की पत्नी सुमन ने कहा कि आरोपी ने जान-बूझकर खेत में करंट लगाया था जिससे मेरे पति की मौत हुई। वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस को वह तहरीर देने के बाद पोस्टमार्टम के लिए चले आए थे उन्हें शंका है कि पुलिस घटना का समय बदल सकती है।
May 10 2024, 15:37