रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जनपद के दिव्यांगजनों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की एक नई अनूठी पहल पर जनपद के समस्त विभागों, समस्त सामाजिक संगठनों, समस्त विद्यालयों, समस्त संस्थानों, समस्त समुदायों के द्वारा हर एक विशेष दिवस पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत तरह तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांग जनों के साथ मतदाता जागरूकता रैली स्वीपवाल सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज से लेकर गांधी पार्क, एलबीएस चौराहा, बस स्टॉप होते हुए अदम गोंडवी मैदान तक निकाली गई।
मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान सभी दिव्यांग जनों ने एक साथ अपने मोटराइज्ड साइकिल पर मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करें मतदान, डरने की क्या बात है जिला प्रशासन साथ है, का नारा लगाते हुए सभी दिव्यांग जनों ने एक साथ मिल कर लोगों में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पवन कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज रवींद्रद कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
May 09 2024, 17:37