वॉलिंटियर्स करेंगे वृद्धजनों व दिव्यांगजनों तथा अन्य मतदाताओं की सहायता
गोण्डा । गुरुवार को वेंकटाचार्य क्लब में मतदान दिवस पर मतदाताओं की सहायता के लिए लगाए गए वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में आपकी अहम भूमिका होगी। आप सभी को पूरे लगन से काम करना है।
आप लोग मतदान केंद्र के बाहर उपस्थित रहकर मतदान करने आए मतदाताओं की सहायता करेंगे आप द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं को मतदान केंद्र तक लाने में सहायता करेंगे उन्हें व्हीलचेयर प्रदान करेंगे। उन्हें पानी आदि उपलब्ध करायेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मनुहार पाती का विमोचन भी किया गया।
यह सभी वॉलिंटियर्स अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मनुहार पाती के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेंगे। मनुहार पाती में प्रत्येक मतदाता को मतदान करने की अपील की गई है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 974 पुरुष वॉलिंटियर्स और 1752 महिला वॉलिंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है। अतः कुल 2726 वॉलिंटियर्स मतदान दिवस पर प्रातः 6 से शाम 6 बजे तक मतदाताओं की सहायता करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी वॉलिंटियर्स का पहचान पत्र बना दिया गया है जिससे कि मतदान दिवस पर सुरक्षा बलों के सामने उन्हें अपनी पहचान साबित करने में कोई परेशानी ना हो परंतु उन्होंने सभी वॉलिंटियर्स को निर्देश दिए कि वह मतदान दिवस से पहले संबंधित बीएलओ से समन्वय स्थापित कर लें ताकि वह उन्हें भली-भांति पहचान सके।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।
May 09 2024, 17:36