स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिए कई निर्देश
मुजफ्फरपुर : जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शिव प्रसाद नकाते की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी। सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बैठक में विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से संबद्ध थें। बैठक में वैशाली के व्यय प्रेक्षक जी वामशी कृष्णा रेड्डी तथा पुलिस प्रेक्षक एस. महेश्वरन भी उपस्थित थें।
बैठक में निर्वाची पदाधिकारी, वैशाली -सह- जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन ने चुनाव की अद्यतन तैयारी के बारे में सभी प्रेक्षकों को कोषांगवार जानकारी दी। प्रेक्षक महोदय ने कर्मियों को आयोग के प्रावधान एवं नियमों से प्रशिक्षण में अवगत कराने, मतदान केन्द्रों पर ए.एम.एफ. की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मतदाताओं में विश्वास बहाल करने, सेक्टर पदाधिकारी को भ्रमणशील रहने, गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लो वोटर टर्न आउट वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम करने, मतदान कर्मियों को चुनाव संबंधी सावधानी एवं एहतियाती उपायों अर्थात क्या करें, क्या न करें से अवगत कराने आदि सुझाव दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ई.वी.एम., वी.वी.पैट की तैयारी, मतदान सामग्री की तैयारी, आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन, एकल खिड़की सेल द्वारा दी जा रही अनुमति, पोस्टल बैलेट, कम्यूनिकेशन प्लान, कर्मियों का प्रशिक्षण, जिला नियंत्रण कक्ष का 24X7 संचालन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गयी।
वैशाली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शिवप्रसाद नकाते का आवासन जिला अतिथि गृह में हैं तथा उनका मोबाईल नम्बर- 9031026672 है। व्यय प्रेक्षक जी वामशी कृष्णा रेड्डी का आवासन जिला अतिथि गृह में हैं तथा उनका मोबाईल नम्बर- 9031026673 है तथा पुलिस प्रेक्षक एस महेश्वरन का भी आवासन जिला अतिथि गृह में हैं तथा उनका मोबाईल नम्बर- 9031026690 है। अतः आम नागरिक उक्त सम्पर्क सूत्र का उपयोग कर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित किसी तरह के सुझाव/शिकायत के लिए माननीय प्रेक्षक महोदय से सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता, राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम बृजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. मती चाॅदनी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 09 2024, 10:16