प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण
गोण्डा । मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए एमसीएमसी कक्ष, कंट्रोल रूम, परमीशन सेल, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें।
एमसीएससी कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी प्रेम कुमार ठाकुर को निर्देश दिए कि प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी की जाये। यदि निगरानी के दौरान कोई पेड न्यूज़ संज्ञान में आती है तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाये। यदि कोई निर्वाचन को लेकर फेक न्यूज़ फैलाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस तक पूरी टीम मीडिया में प्रसारित खबरों पर विशेष नजर रखे।
परमीशन सेल /सिंगल विंडो सिस्टम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे आवेदनों पर तत्काल अनुमति जारी की जाए। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम न होने दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन में लगी व्यय टीम का निरीक्षण किया एवं कहा कि प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए जा रहे प्रत्येक रुपए का हिसाब रखा जाए। निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई खर्च सीमा से अधिक कोई भी प्रत्याशी खर्च न करें। इसके अलावा उन्होंने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने कंट्रोल रूम में आई कॉल के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि काल के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही कॉल के माध्यम से संबंधित को सही जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश व एमसीएमसी प्रभारी प्रेम कुमार ठाकुर कंट्रोल रूम प्रभारी संतोष कुमार सोनी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
May 08 2024, 18:01