झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने कार्यक्रम में जाने के दौरान गाड़ी रुकवा कर हॉकी खिलाड़ियों से मिलकर आशीर्वाद दिया
जमशेद्पुर्। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज अपने कार्यक्रम में जाने के दौरान अपनी गाड़ी को रुकवा कर पुरानी यादों को तजा किया साथ ही हॉकी की प्लेयर बच्ची और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाये दी।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि इस जगह से मैं राजनीतिक शुरू की इसी होटल में मैं चाय पीता था और आज उसी जगह में झारखंड का मुख्यमंत्री बनकर आया हूं। क्योंकि वह पुराने दिन जो मुझे आज भी याद है जहां से मैं राजनीतिक की शुरुआत की उन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता ।जब भी मैं आऊंगा इधर से तो मैं इस जगह को जरूर याद रखूंगा साथ ही साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ठगने का काम की है।
10 वर्षों में सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार ही रही है वहीं झारखंड में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को उन्होंने फ्लॉप बताते हुए कहा कि लोग वहां पर खड़े थे तो उन्हें जन सैलाब बताना गलत है इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी शामिल थे उन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री की सादगी यही पहचान हैं हमारे मुख्यमंत्री जमीन के आदमी है और यह सादगी ही इनकी पहचानवही इस मौके पर होटल के दुकानदार काफी खुश होते हुए कहा कि यह हमारे दुकान के लिए काफी गौरव की बात है कि आज मुख्यमंत्री कितने दिनों से हमारे पास चाय पीने आते हैं और सदा चाय पीकर जाते हैं।
May 07 2024, 21:18