बैठक में चुनाव तैयारियों से संतुष्ट दिखे प्रेक्षक
गोण्डा।लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने जनपद में आये तीनों प्रेक्षकों ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में सभी आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराए।
चुनाव बहुत ही नजदीक है इन शेष दिनों में सभी अधिकारी पूरी सक्रियता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पुलिस प्रेक्षक अरनब घोष ने कहा कि सी विजिल एप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। 1950 और सीविजिल एप पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता निस्तारण किया जाये। प्रेक्षक निधि निवेदिता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा की गई चुनावी तैयारियों से वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।
उन्हें उम्मीद है कि गोंडा जिला प्रशासन इस निर्वाचन को बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न कराएगा। प्रेक्षक रामवीर ने कहा कि प्रत्येक एआरओं व अन्य जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का अच्छे से अध्ययन करें। कोई ये न समझे कि उसने पहले भी चुनाव कराए हैं तो ये चुनाव भी पहले की भांति ही होगा। भारत निर्वाचन आयोग हर चुनाव में कुछ ना कुछ बदलाव करता है। इस चुनाव में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। अधिकारी उन बदलाव का अच्छे से अध्ययन करें और उसी के अनुसार चुनाव को सकुशल सम्पन्न करायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि गोण्डा में निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। पुलिस बल व अन्य सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा। अराजक तत्त्वों को निर्वाचन में कोई विघ्न नहीं डालने दिया जायेगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये कई प्रयास किये जा रहे है। कैसरगंज लोकसभा की रिटर्निंग अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली ने कहा कि चुनाव के सापेक्ष कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी संवेदनशील बूथों की निरन्तर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। शरारती तत्वों व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहैगी। पुलिस कर्मियों को उनके दायित्व समझा दिये गये है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, राजीव मोहन सक्सेना, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, बीएसए सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण रहे।
May 06 2024, 19:14