बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ गया का इमामगंज बाजार आज बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
गया : बिजली विभाग की अकर्मण्यता और लापरवाही के खिलाफ गया जिले के इमामगंज बाजार सुबह से बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
एका-दुक्का दुकान दुपहिया वाहन चलती हुई देखे जा रहे हैं। इस बंद के दौरान बैंक और पेट्रोल पंप पर भी ताला लड़का हुआ है। यहां तक की फुटपाथी दुकान और गोमती नुमा ठेला भी बंद है। बताते दे कि यह बंद बिजली विभाग के जेई और एसडीओ के भ्रष्ट रवैए के खिलाफ एक दिवसीय बंद बुलाया गया है। इस बंद को लेकर इमामगंज नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह के अगुवाई में लोगों ने शनिवार को इमामगंज और रानीगंज बाजार को एक दिवसीय बंद का आवाहन कर सूचित किया था।
इसको लेकर शनिवार को नगर क्षेत्र वासियों ने स्थानीय गांधी मैदान से शांति मार्च रैली निकालकर बंद को सफल बनाने में सहयोग करने का अपील किया था। इसी का नतीजा है कि आज पूरे इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ प्रखंड की तमाम बाजार बंद है। सुबह से दुकान की सेंटरों पर ताला लटकी हुई है। वहीं इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कहा कि इमामगंज के बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आज रविवार को एक दिवसीय बंद बुलाया गया है।
व्यवसाईयों के द्वारा वह उनकी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर बिजली विभाग के अधिकारियों की तानाशाह एवं रवियों के खिलाफ अपनी एक जुटता दिखाते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने बात कही है। उन्होंने सरकार प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाकर दूसरे अधिकारियों को इमामगंज में शिफ्ट कराया जाए ताकि इमामगंज ऐसे सुदूरवर्ती इलाका में गरीब एवं नॉर्मल व्यक्ति को आसानी से बिजली से ग्रस्त समस्या सुविधा उपलब्ध हो सके।
क्योंकि बिजली विभाग के मनमानी इस कदर बढ़ी हुई है कि लोगों को लाखों रुपए की बिजली बिल आ रहा है। ऐसे में लोग एकाएक अधिक बिजली बिल आने से परेशान हो गए हैं। लोगों को कहना हैं कि जब हम लोग ऐसे तमाम परेशानी को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में जाते हैं तो बिजली विभाग की जेई और एसडीओ के द्वारा तानाशाह व्यवहार कर हम लोग को भगा दिया जाता है। जब हम लोग कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तो उनके द्वारा गलत मुकदमा दर्ज कर कर फसाने का काम किया जा रहा है। ऐसे तानाशाह रवैयों से हम लोग परेशान हो गए हैं। हम लोग भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं। यहां तक की इमामगंज के जेई और एसडीओ लाखों रुपए की रिश्वत लेकर बिहार से बिजली झारखंड में बेच रहे हैं। ऐसे तमाम भ्रष्टाचार का आरोप इन लोगों पर है। यही सब मामलों को लेकर हम लोगों ने एक दिवसीय इमामगंज बाजार में बंद बुलाए हैं। अगर सरकार प्रशासन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल नहीं हटती है तो आगे भी हम लोगों का उग्र आंदोलन प्रदर्शन जारी होगा।
गया से मनीष कुमार
May 05 2024, 14:49