मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना
मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें बिहार के 5 लोकसभा सीट शामिल है। जिसे लेकर सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में दो-दो लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अररिया में सभा को संबोधित करने के मुजफ्फरपुर में नड्डा विपक्ष पर जमकर बरसे।
जेपी नड्डा ने सभा में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा इंडी गठबंधन के सभी पार्टी परिवारवादी पार्टी है। ये सभी परिवारवादी पार्टियां भ्रष्टाचार में डूबी है। कॉंग्रेस नेत्री सोनिया गांधी बेल पर हैं। बिहार में लालू राबड़ी तेजस्वी तेजप्रताप की पार्टी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया, चारा घोटाला किया, अलकतरा घोटाला किया। ये सभी बेल पर हैं।
नड़्डा ने इस दौरान पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी निसाने पर लिया। कहा कि ममता- अभिषेक की पार्टी टीएमसी ने शिक्षक भर्ती घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन शराब घोटाले में जेल में बंद हैं।
जेपी नड्डा ने कहा अब कॉंग्रेस पार्टी दलित महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा का आरक्षण काटकर मुसलामानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश कर रहा है। जिसे बीजेपी किसी भी कीमत पर नहीं होने देगा। राहुल गांधी कह रहे हैं अब देश में लोगों की सम्पत्ति का सर्वे कराकर एक खास वर्ग को दे दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार और मुजफ्फरपुर का जबरदस्त विकास हुआ है।. मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करोड़ों रुपया दिया गया है। बिहार में तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा NH बना है। गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। मोदी जी के नेतृत्व में तीसरे टर्म में भारत दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था बनेगा। बीजेपी के पास भारत को विकसित भारत बनाने के लिए विजन है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 04 2024, 15:26