आज पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा,वे चाईबासा में एक चुनावी सभा और रांची में रोड शो, कल पलामू-लोहरदगा में रैली
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज रांची आएंगे। प्रधानमंत्री झारखंड दौरे के पहले दिन सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम में रांची में करीब तीन घंटे रोड शो करेंगे। कल 4 मई को लोहरदगा और पलामू संसदीय क्षेत्र में रैली करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज 3 मई को झारखंड आएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। शुक्रवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री चाईबासा पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चाईबासा में सभा के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे। रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक करीब तीन घंटे का रोड शो करेंगे। बीजेपी की ओर से प्रशासन से शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक के लिए रोड शो का समय मांगा है। शो में बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह करेंगे स्वागत
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को शाम पांच बजे चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे। चाईबासा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे रांची पहुंचेंगे। रांची पहुंचने के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक और बीजेपी ऑफिस होते हुए रातू रोड और न्यू मार्केट चौक तक पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी और आम लोग उनके स्वागत में तैयार रहेंगे।
सांसद आदित्य साहू ने बताया कि भारत माता चौक से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौक तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में रोड शो और स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
रोड शो के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन में बीजेपी के वरीय नेताओं के साथ बैठेंगे। वे चुनाव प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रदेश के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों की तैयारियों को जानेंगे और जीत का मंत्र दंगे।
पलामू और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई शनिवार की सुबह पलामू जाएंगे, जहां वे बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। इस कार्यक्रम में चतरा के बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह भी रहेंगे। पीएम मोदी कल दूसरी सभा लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई में बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।
May 03 2024, 13:48