आग की कहर से किसान की लाखों रुपए की सम्पत्ति की क्षति, किसान आहत
जहानाबाद : आग की घटित घटनाओं से लोग त्राहीमाम कर रहे हैं।आग की त्रासदीपूर्ण रवैया से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।कब कहां आग किसको अपने लपेटे में ले लेगा किसी को पता नहीं है। इसी कड़ी में बीते रात्रि भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम डेड़सैया में आग ने एक किसान की नेवारी का दो पु॑ज तथा गेहूं का पचासों मन भूसा को अपनी आगोश में लेकर राख कर दिया।
बताया जाता है कि भेलावर थाना क्षेत्र के ग्राम डेड़सैया निवासी कारु शर्मा के खलिहान में लगा दो नेवारी का पु॑ज तथा गेहूं का भूसा में आग की लपट निकलते देख ग्रामीण दौड़कर आये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तथा पुलिस को भी सुचित किया। वही मौके पर अग्नि शमन पहुंचे और आग पर काबू पाया।
वही पीड़ित किसान कारू शर्मा ने बताया कि अचानक बीते रात्रि करीब 12 बजे किसी ने शोर मचाया कि खलिहान में आग लग गई है।आग की लपट देख शोर मचाया और खलिहान में रखा नेवारी का पु॑ज तथा गेहूं का भूसा में आग लगा देख आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को भी सुचित किया मौके पर अग्नि शमन पहुंच आग पर काबू पाया।पर॑तु आग पर काबू पाते तब तक नेवारी का दो बड़ा पु॑ज तथा गेहूं का पचासों मन भूसा जलकर बर्बाद हो चुका था। करीब डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई है।
वही उन्होंने बताया कि किसी असमाजिक तत्वों द्वारा खलिहान में आग लगा दिया, चूंकि खलिहान में रखा भूंसा रखने वाला भा॑गा को भी क्षतिग्रस्त किया हुआ पाया। वही मामले की जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
जहानाबाद से बरूण कुमार
May 02 2024, 16:32