मजदूरों के खिलाफ है केंद्र सरकार की श्रमिक संहिता , मजदूर दिवस पर श्रम संगठनों ने केंद्र व राज्य सरकार को दिया चेतावनी
गोण्डा। ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति देवीपाटन मण्डल गोंडा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन उप श्रम आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा परिसर में किया गया।
मजदूर दिवस की सभा की अध्यक्षता अमेरिका यादव सत्य प्रकाश पांडेय, सलमा परवीन , डी एस सिंह के अध्यक्ष मंडल ने किया तथा संचालन कॉमरेड रामकृपाल यादव ने किया । सभा के मुख्य अतिथि उप श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री योगेश दीक्षित रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि 8 घंटे के प्रतिदिन काम को विश्व के सभी देशों के लाखों मजदूरों ने अपने संघर्ष और बलिदान के बल पर लागू कराया था और न्यूनतम मजदूरी, बोनस, पीएफ चिकित्सा सुविधा आदि हासिल किया गया था को वर्तमान सरकार पूंजीपतियों एवं क्रोनी कैपिटल के हाथ में मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही हैं।
एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि नई श्रम नीति कानून ना हो कर केवल नियम है जो पूंजीपतियों के लिए शोषण का हथियार और सभी मजदूर वर्ग को पहले से हासिल श्रम कानूनों द्वारा प्राप्त सुविधा जो छीना जा रहा है ।
कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना छीन लिया गया है और अब तक आठवां वेतन आयोग गठित न करके अपनी पूंजीवादी व्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। सभा को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जनविरोधी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संगठित संघर्ष कर सभा को अमित शुक्ला, ईश्वर शरण शुक्ला, खगेन्द्र जनवादी , सुनील सिंह , शिवाकांत दुबे , गणेश दत्त त्रिपाठी, बृज बहादुर वर्मा, सुरेश कुमार कनौजिया , आद्या प्रसाद तिवारी , राम रंग चौबे , सूर्य प्रकाश मिश्रा, अनिल कुमार श्रीवास्तव , एलआईसी से गुरु प्रसाद तिवारी , मीनाक्षी खरे आदि ने संबोधित किया । सभा को मुख्य अतिथि अतिथि श्री अनुभव वर्मा उप श्रमायुक्त देवी पाटन मंडल गोंडा ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाएं मजदूरों के लिए लागू है सभी मजदूरों को अपना
पंजीकृत कराना चाहिए तथा सभी मजदूरों को लाभ लेना चाहिए ।
सभा में लोक निर्माण विभाग बिजली कर्मचारी संघ यूपीएमएसआरए , पूर्वांचल चीनी मिल, सिंचाई विभाग , एलआईसी एजेंट फेडरेशन , आशा कर्मचारी यूनियन , आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन , मिड डे मील रसोईया कर्मचारी यूनियन , पोस्टल एम्प्लॉयज यूनियन , रेलवे ठेका मजदूर भवन निर्माण खेत मजदूर यूनियन सहित तमाम असंगठित क्षेत्र के ठेका मजदूर व संविदा कर्मचारी जिसमें आरती शुक्ला , निर्मला तिवारी गिरजावती , कुसुम तिवारी, तारा देवी, ममता तिवारी, कविता सिंह, मुन्नी सिंह , किरन तिवारी, किरन बाला राधा संतोष शुक्ला विनीत तिवारी आनन्द सिंह, रोबी गांगुली , रामदास कनौजिया , सुकई भारती , एहसान हुसैन , वेद प्रकाश , रानी देवी पाल , मंगल प्रसाद मौर्य , शिवाकांत दुबे , हरिओम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । राष्ट्रपति को संबोधित 23 सूत्रीय मांग पत्र ट्रेड यूनियनों की अयोजन समिति देवी पाटन मंडल के द्वारा उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दिया गया ।
इस अवसर पर अन्य संगठनों जिसमें यूपीएमएसआरए , स्कीम वर्कर्स समन्वय समिति, आशा कर्मचारी यूनियन, आगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन आदि ने जिले के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ और स्थानीय मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा ।
May 01 2024, 19:09