छात्र बनाएंगे समाचार; एलबीएस कॉलेज ने कराया प्रशिक्षण
गोंडा। एलबीएस कॉलेज में समाचार लेखन विषय पर मंगलवार को विद्यार्थियों का छह दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण संपन्न हुआ। महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में चल रहे एड-ऑन कोर्स के अंतर्गत हिंदी विभाग ने विद्यार्थियों को तीस घंटों में पत्रकारिता के हुनर सिखाए।
पाठ्यक्रम के समापन सत्र के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि समाचार लेखन में भाषा का सजग और सतर्क व्यवहार किया जाता है। जो लोग भाषा के प्रयोग में निपुण नहीं है, वे पत्रकार नहीं बन सकते। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को बहुत अध्ययनशील होना चाहिए। सूक्ष्म दृष्टि से श्रेष्ठ समाचार बनाने की समझ पैदा होती है। उन्होंने इस मौके पर हिंदी विभाग और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि खोजी पत्रकार समाचार सूँघ लेते हैं। कलम, कागज और कैमरा के सहारे पत्रकार तरह-तरह की घटनाओं और लोक संवेदना को जन-जन तक पहुंचा देते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई कार्य असंभव नहीं है। पूरे मनोयोग से किया गया कार्य बेहतर परिणाम लाता है। कोर्स के सफल संचालन के लिए समन्वयक अच्युत शुक्ला को उन्होंने बधाई दी।
विचार व्यक्त करते हुए प्रो. जयशंकर तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता के जरिए संवैधानिक मूल्यों का विकास किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन सृजनात्मक लेखन के लिए प्रेरित किया।
कोर्स के समन्वयक अच्युत शुक्ला ने पाठ्यचर्या में नियमित और तल्लीन होकर प्रशिक्षित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कोर्स के संचालन में विद्यार्थियों को स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था के लिए उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य और विभागाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री शुक्ल ने कोर्स के सभी सत्रों के सुंदर संचालन के लिए विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. मुक्ता टंडन को धन्यवाद दिया।
समापन सत्र में विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम के सफल संचालन हेतु गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। प्रियांशी उपाध्याय, अंकित कुमार, प्रिया शुक्ला, हर्षिता सिंह, स्वाति सिंह, अभिषेक शुक्ला सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचारों को साझा किया। अंत में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पाठ्यक्रम का राष्ट्रगान से समापन हुआ।
May 01 2024, 16:33