झारखंड में तीन मई तक हीट वेव का कहर जारी रहेगा, मौसम विभाग ने एक मई को सीवियर हीट वेव को लेकर किया अलर्ट
झारखंड डेस्क
रांची :झारखंड में तीन मई तक हीट वेव का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने एक मई को सीवियर हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. पांच मई से मौसम का मिजाज बदलेगा. छह मई को भी राज्य में बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. आज मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है और वज्रपात की भी आशंका है.
आज एक मई को सीवियर हीट वेव का कहर
तीन मई तक हीट वेव का कहर राज्य में जारी रहेगा. एक मई को सीवियर हीट वेव (severe heat wave) का अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं सीवियर हीव वेव (भीषण उष्ण लहर) की स्थिति देखी जा सकती है. अन्य जिले गढ़वा, चतरा, पलामू, रांची, रामगढ़ व खूंटी में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है.
हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दो व तीन मई को झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में पांच मई से बदलेगा मौसम का मिजाज
झारखंड में मौसम का मिजाज पांच मई से बदल सकता है. पांच व छह मई को राज्य में बारिश के आसार हैं. पांच मई को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज) में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं छह मई को राज्य के पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में बारिश के आसार
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में मंगलवार को कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
May 01 2024, 11:31