/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आखिर कब खत्म होगा कैसरगंज सीट का सस्पेंस, बीजेपी ने अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की नहीं की घोषणा Gonda
आखिर कब खत्म होगा कैसरगंज सीट का सस्पेंस, बीजेपी ने अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की नहीं की घोषणा

गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा की सबसे चर्चित सीट कैसरगंज को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चूंकि इस सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। जबकि कैसरगंज के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। वहीं राजनीतिक चक्रव्यूह में घिरे सियासी अखाड़े में हर पल रोमांच बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को भी जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिलीं। फिलहाल पार्टियों की ओर से मंथन के सिवाय कोई संकेत मिलते नहीं दिखा। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में जो भी हालात हैं, वह भाजपा के दांव से ही बने हैं। भाजपा ने जिस कदर सांसें रोक रखी हैं, उससे बड़े -बड़ों के होश उड़े हुए हैं। पार्टी के अंदरखाने क्या चल रहा है, यह कौतुहल का विषय बना है। सभी यही इंतजार में लगे हैं कि कब यहां का प्रत्याशी घोषित होगा। दूसरे दलों के नेताओं की निगाहें जरूर टिकी हैं कि भाजपा की अगली चाल क्या होगी? लेकिन वह भी सटीक खबर से बेखबर हैं। सपा को तो पुराने दांव की उम्मीद है। यही कारण है कि उसने रण में मोर्चेबंदी तक शुरू कर दी है। यह अलग बात है कि दल से जुड़े तीन स्थानीय नेताओं और एक बाहरी संभावित दावेदार ने नामांकन पत्र भी ले लिया है। अलबत्ता नामांकन में सभी के कदम डगमगा रहे हैं। कैसरगंज से बसपा के एक नेता ने भी नामांकन पत्र लेकर चौंकाने की कोशिश की है, जिसके कई निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से सभी की निगाहें दिल्ली की सूची व हाईकमान से मिलने वाले निर्देश पर टिकी हैं। इसके साथ ही सपा व बसपा ने अब सतर्कता भी बरतनी शुरू कर दी है, ताकि इंदौर और सूरत जैसे हालात न पैदा हो सकें। एहतियातन एक ही नहीं कई नेताओं से पर्चे भरवाने की तैयारी में ये दल मैदान साधने में जुटे हैं।

चुनावी अभियान को धार देने के लिए मंगलवार से दिग्गज के दाबमदाब के ऐलान का असर नहीं दिखा। शोर थमा रहा, जबकि सियासी रण में सेना इंतजार कर रही। माना जा रहा है कि कुछ ऐसा हुआ, जिससे अचानक से सन्नाटा छा गया। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में वैसे भी किसी अन्य दावेदार की कोई दौड़ नहीं थी।

हैट्रिक के फेर में चल रहे अभियान से कुछ तो सियासी महौल बना था, जो फिर एक बार ठंडा होते दिखा, खैर माना जा रहा है कि बुधवार को एक बार फिर कैसरगंज के मैदान में जोर का शोर मचेगा। इसका भी इंतजार शुरू हो गया है।

सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

तुलसीपुर माझा गांव के मजरा पूरे डाली निवासी बृजेश कुमार सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि बीते 02 अप्रैल की शाम करीब 06:30 बजे उसके पिता मृतक प्रताप नरायन सिंह पुत्र राघव सरन खेत की देखभाल करने के बाद साइकिल से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में ढेमवा घाट मार्ग से वह घर की ओर मुडे थे तभी ढेमवा घाट की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इलाज के लिए उन्हें अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाली बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

तुलसीपुर माझा गांव के मजरा पूरे डाली निवासी बृजेश कुमार सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि बीते 02 अप्रैल की शाम करीब 06:30 बजे उसके पिता मृतक प्रताप नरायन सिंह पुत्र राघव सरन खेत की देखभाल करने के बाद साइकिल से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में ढेमवा घाट मार्ग से वह घर की ओर मुडे थे तभी ढेमवा घाट की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इलाज के लिए उन्हें अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाली बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

नए एसडीएम के कमान संभालते ही सक्रिय हुए खनन माफिया

नवाबगंज (गोंडा)।जब पूर्व एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव ने तहसील की कमान संभाली थी तो क्षेत्र में जमकर हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए एक तरह से खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी थी। क्षेत्र में बिना अनुमति के मिट्टी खनन की छुटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो उन्होंने पूर्ण रूप से खनन माफियाओं की नकेल कस दी थी।

बीते दिनों उनका तबादला हो गया और उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज का दायित्व संभाला, वहीं उनकी जगह युवा एवं तेज तर्रार विशाल कुमार को उपजिलाधिकारी तरबगंज बनाया गया। इन तबादलों के बीच खनन माफिया फिर से सक्रिय हो गये हैं। लगभग 03 दिन पूर्व क्षेत्र के अकबरपुर गांव में काजी पुर जाने वाली सड़क के बगल रात में अवैध रूप से खनन माफिया द्वारा सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन किया गया।

क्षेत्र के नरेंद्र पुर गांव में सरकारी तालाब की भूमि पर विगत 03 दिनों से खनन माफिया द्वारा जेसीबी से मिट्टी खनन कर बिक्री की जा रही है। इसके पूर्व भी इस तालाब की भूमि पर कई बार खनन किया गया था लेकिन स्थानीय लेखपाल द्वारा खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह अधिकारियों को गुमराह करते हुए गलत रिपोर्ट लगाकर खनन माफिया को संरक्षण दिया गया। आज भी वही लेखपाल क्षेत्र में कार्यरत हैं। लगभग 15 दिन पूर्व क्षेत्र के अलगटवापुर गांव में खनन माफिया द्वारा लगभग 80 ट्राली मिट्टी रैपर मशीन से निकाल कर बेच दी गई। इन सभी मामलों में स्थानीय पुलिस और जिम्मेदारों को पहले से ही जानकारी होती है लेकिन ये तब तक मौन रहते हैं जब तक मामला किसी बड़े अधिकारी के संज्ञान में ना आये। इस सभी मामलों के संबंध में उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि अकबरपुर गांव में हुई मिट्टी खनन के मामले में खनन में प्रयुक्त एक ट्राली पकड़ी गई है। अन्य मामलों में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

*लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से कुल 02 नामांकन फार्म भरा गया

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 से जनपद के दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 02 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है, तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज 02 लोगों ने फार्म लिया हैं।

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें श्रीमती अरुणिमा पाण्डेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। श्री विनोद कुमार सिंह निवासी ग्राम बछईपुर रुद्र गढ़नौसी मुजेहना जनपद गोण्डा ने लोकसभा गोण्डा से भारतीय उदय निर्माण पार्टी से नामांकन किया है।

अज्ञात कारणों से लगी आग में दो मवेशी झुलसे, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव अज्ञात कारणों से लगी में दो मवेशी झुलश गये साथ झोपड़ी में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया लौव्वाबीरपुर गांव के सिंगराय पुरवा में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे रामकली पत्नी स्व रामगत की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई ।

जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक झोपड़ी जलकर राख हो गई जिसके साथ ही झोपड़ी में रखा अनाज, आलू, चारपाई, कपड़े, बिस्तर, भूसा और लगभग 06 हजार रुपये की पाइप जलकर राख हो गई। आग लगने से झोपड़ी के बाहर बंधी एक गाय और बछड़ा भी झुलस गये। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेज दी गई है, जल्द ही पीडिता को सरकारी मदद मुहैया करा दी जायेगी।

डीएम नेहा शर्मा की लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनूठी पहल

गोण्डा। जनपद गोण्डा में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा निरंतर प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में जनपद में एक अनूठी पहल की है। मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा मंगलवार को जनपद स्तर पर तैयार किया गया मतदाता जागरूकता गीत मेरा गोण्डा, मेरी शान.... लॉच किया गया। इस गीत को अवध रत्न से सम्मानित लोकगायक शेनदत्त सिंह ने अपनी आवाज दी है। गीत कबीर का है और प्रकाश सोनी ने संगीत दिया है। इस गीत के माध्यम से जनपदवासियों को आगामी 20 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में इसकी लॉचिंग की गई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोकगायक शेनदत्त सिंह जनपद गोण्डा के छपिया ब्लॉक के निवासी है। स्थानीय कलाकार के गीत के माध्यम से जनपदवासियों को जोड़कर मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु जनपद में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार एक मई से जनपद में ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इन ई-रिक्शाओं में मेरा गोण्डा मेरी शान... गीत बजाकर मतदाताओं को आगामी 20 मई को मतदात अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद के नगरीय निकायों और रोडवेज के वाहनों में भी इस गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने इस अवसर पर जनपद के मतदाताओं से 20 मई को आगे आने और अपना मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को अवकाश न मानें। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में हर एक वोट की अहमियत होता। अपने वोट की ताकत को समझें और मतदान अवश्य करें।

जनपद में स्वीप के प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने मई माह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बुधवार को विकासखण्ड, तहसील एवं जनपद स्तर पर श्रमिकों के साथ संवाद का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह, 03 मई को प्रेस फ्रीडम डे पर प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के मध्य सायंकाल में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। 04 मई को अंतरराष्ट्रीय फायर फायटर्स डे पर जिला अग्निशमन अधिकारी गोण्डा के स्तर पर , 05 मई को विश्व हास्य दिवस पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के स्तर पर, 07 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस पर जिला युवा कल्याण अधिकारी के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त 08 मई को रेड क्रॉस डे, 11 मई को राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी दिवस, 12 मई को नर्सेज डे और 15 मई को विश्व परिवार दिवस पर विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 15 मई को किसान समारोह करके किसानों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर ने किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

11 मई को होगा दीपोत्सव का आयोजन

जनपद की मातृ शक्ति को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से दीपोत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। आगामी 12 मई को मदर्स डे के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में सरयू घाट पर इस दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आगामी 12 मई को सरयू घाट पर दीपोत्सव गोधूलि बेला में प्रारंभ होगा। स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से 1100 दीपों की व्यवस्था कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति के अतिरिक्त विकासखण्ड करनैलगंज, हलधरमऊ, कटराबाजार के निकटवर्ती ग्रामों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, युवक मंगल दल के सदस्यों, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

लोकगायक शेनदत्त सिंह के बारे में

भोजपुरी जगत के सितारे लोकगायक शेन दत्त सिंह गोण्डा जनपद के छपिया, बखरौली ग्रामसभा के मदनापुर कस्बे के रहने वाले हैं। उन्हें नेपाल सरकार द्वारा गुरुकुल रत्न, अवध रत्न, जैसे सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। वह करीब 15 साल से भोजपुरी और अवधी लोकगीतों को अपनी आवाज दे रहे हैं।

नि:शुल्क शिविर में क्षेत्र के दर्जनों मरीजों ने पहुंच कर लाभ उठाया

मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार को उतरौला रोड मनकापुर में संचालित महर्षि शांडिल्य स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थान द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर में क्षेत्र के दर्जनों मरीजों ने पहुंच कर लाभ उठाया।

नि:शुल्क कैंप में डॉक्टर रियाजुद्दीन, डॉक्टर मुस्कान गुप्ता, डॉक्टर सौरभ पांडे तथा अन्य डॉक्टरों ने मरीजों को सेवाएं दी। चिकित्सालय के संचालक शांत भूषण त्रिपाठी के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर के नारद ने गीतों के माध्यम से बधाई दिया। आकाश, रामचंद्र, अमर दीप, राज दीप, अर्जुन सिंह, अर्चना, सुभासनी, संजना, पूजा, सोनी मिश्रा, शिवा, विंदू आदि मौजूद रहे।

ढाबे और पेट्रोल पंप के माध्यम से फैलाई जाये यातायात जागरूकता

गोण्डा । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। 

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

 जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए कि संयुक्त भ्रमण करते हुए दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से जो कार्यवाही की है उसका सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे गांव जहां के जानवर सड़क पर आ जाते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं, वहां सुरक्षित ड्राइविंग के लिए साइन बोर्ड लगाया जाए ताकि होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टि से की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही जैसे वाहनों में बैकलाइट, हैडलाईट एवं इण्डीकेटर, दो पाहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग, चार पाहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग तथा व्यवसायिक वाहनो / ट्रेक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर के प्रयोग के सम्बन्ध में पुलिस परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये।

 उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि स्कूलों में अध्यापक भी दोपहिया वाहनों की सवारी के दौरान हेलमेट लगाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों को प्रेरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रोडवेज चालकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण भी किया जाए। उनका समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाए। 

उसके अलावा उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए की सड़क दुर्घटना होने पर इमरजेन्सी डॉक्टर हर हाल में मौजूद मिलने चाहिए डॉक्टर के मौजूद न होने पर या इलाज में देरी होने पर घायल ल व्यक्ति की जान चली जाती है उन्होंने कहा की हाइवे किनारे स्थित ढाबों पेट्रोल पंप आदि पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, एएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट सभी संबंधित आधिकारीगण उपस्थित रहे।

देश को आत्मनिर्भर तथा विकसित बनाने के लिए मोदी सरकार जरुरी: स्वतंत्र देव सिंह

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में मनकापुर विधानसभा के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन रविवार को भाजपा ने आयोजित किया गया ।

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान गोंडा सांसद एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह मौजूद रहे। बैठक में भाजपा बूथ अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति,बूथ स्तर तक मतदाताओं से सामंजस्य बैठाकर बड़े पैमाने पर मतदान एंव अन्य चुनावी मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किए गए लोककल्याणकारी कार्यों के कारण आज पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है।अब प्रत्येक बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वह हर घर तक पहुंच कर लोगों को सरकार की योजना के बारे में बता कर पार्टी के पक्ष वोट देने के लिए लोगों से अपील करे। प्रचंड मतों से जीतने के लिए बूथ स्तर पर अधिक काम करना होगा। हर बूथ पर भाजपा जीते इसके लिए एक एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है। दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। दस सालों में युवा, महिला,गरीब तथा किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने काम किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस भगवान राम तथा रामसेतु के अस्तित्व को नकारती है।

कांग्रेस गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार तथा जातिवाद में डूबी हुई है।इनका लक्ष्य वामपंथी विचारधारा को बढ़ावा देते हुए सिर्फ सत्ता को हासिल करना है।उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर तथा विकसित बनाने के लिए मोदी सरकार जरुरी है। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि इस बार गोंडा से भाजपा को इतने वोटों से जिताए कि देश में गोंडा की एक अलग पहचान बन जाए। उन्होंने कहा कि गोंडा से भाजपा का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझ पर पार्टी ने भरोसा जताया है।इस भरोसे को बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है।

इस मौके पर मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप,वेद प्रकाश दूबे,प्रधान अमरनाथ पांडेय दुर्गा सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान परविंद वर्मा ,रवि श्रीवास्तव,कल्लू मिश्रा विनोद उपाध्याय विनोद पांडेय राजू मिश्रा, जनार्दन सिंह,संजय पांडेय कुक्कू,चंदन श्रीवास्तव, रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय कीर्तीवर्धन पांडेय अरुण सिंह, जयसिंह निषाद लालू निषाद राम निहाल नौमीलाल, मस्तराम, राकेश सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।