प्लांट हादसे में मृतक पारस यदु के परिजन को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने दिलवाया 25 लाख मुवावजा
रायपुर- विगत 26 अप्रैल को टंडवा तिल्दा स्थित बजरंग पॉवर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी पारस यदु उम्र 19 वर्ष की दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिसे रात में फ़ेक्ट्री प्रबंधन द्वारा तिल्दा के मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया था दूसरे दिन सुबह परिवार को सूचना दी गई परिवार वाले फ़ेक्ट्री प्रबंधन पर यह आरोप लगा रहे हैं कि रात में फ़ेक्ट्री के भीतर काम के दौरान मृत्यु हो जाने पर भी प्रबंधन ने परिजनों को सूचना नहीं दिया और मृत पारस यदु को इलाज का बहाना करके अस्पताल में भर्ती कर दिया । परिजनों ने फ़ेक्ट्री प्रबंधन के ख़िलाफ़ ग़ैरज़िमेदाराना व्यवहार करने पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से न्याय के लिए गुहार लगाया । दूसरे दिन भी प्रबंधन की ओर से कोई राहत नहीं देने पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सैकड़ों सेनानियों ने पारस यदु के मृत शरीर को फ़ेक्ट्री के मुख्य गेट पर रखकर आंदोलन शुरू कर दिया । रात भर प्रदर्शन करने और 30 घंटा आंदोलन जारी रहने के बाद ज़िला प्रशासन ने दबाव में बातचीत शुरू किया । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय यादव 25 लाख रुपए मुवावजा 15 हज़ार मासिक पेंशन और परिवार के सदस्य को नौकरी देने पर अड़े रहे । सेनानियों के भीड़ को देखते हुवे फेक्ट्री प्रबंधन ने 24 लाख रुपए का चेक , एक लाख रुपए नगद मृतक कर्मचारी की माता को प्रदान किया और ज़िला प्रशासन की उपस्थिति में परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर लिखित सहमति पत्र प्रदान किया है ।
छत्तीसगढ़ के उद्योग में लगातार श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु हो रही है । अधिकांश उद्योग बिना किसी सुरक्षा मानकों के संचालित है । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के युवा ज़िला संयोजक फार्मासिस्ट राहुल वर्मा ने श्रम विभाग में आरटीआई लगाया है रायपुर ज़िला में संचालित उद्योगों का श्रम निरीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण रजिस्टर की प्रति माँगी जिसके जवाब में उपसंचालक श्रम आयुक्त कार्यालय ने रजिस्टर संचारित नहीं होने की जानकारी प्रदान की है । वर्षों से फ़ेक्ट्रियों को इंस्पेक्शन नहीं हुवा है और जब हादसे में किसी श्रमिक की मौत हो जाती है तब फ़ेक्ट्री प्रबंधन मुवावजा देने में आनाकानी करता है ।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना हमेशा ग़रीब मज़दूरों एवम कामगारों के हित में कार्य करता रहेगा ।
Apr 28 2024, 20:13