बिना नाम लिए पप्पू यादव पर जमकर बरसे संतोष कुशवाहा, कहा-जब मौका मिला तो पूर्णिया में कायम किया आतंक राज,आज कर रहे हैं प्रणाम
पूर्णिया : आप कार्यकर्ताओं की 26 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमत्री नीतीश कुमार जी ने जो विकास कार्य हर वर्ग के लिए किया है, यह विकास आगे भी जारी रहे,उसके लिए आपको फिर से संतोष कुशवाहा को जिताना होगा।संतोष भाई ने बीते 10 वर्षों में पूरी तन्मयता के साथ पूर्णिया की सेवा किया है, अब वक्त आ गया है कि हम संतोष भाई को मजदूरी के रूप में अपना वोट दें।हमे चुनाव जीतने के लिए बूथ जितना होगा।उक्त बातें बिहार सरकार की काबीना मंत्री लेशी सिंह ने बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति,बनमनखी के प्रांगण में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के एकदिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि यह धरती भक्त प्रह्लाद और महर्षि मेही जी महाराज की धरती है।जहां अत्याचार और झूठ-फरेब की कोई जगह नही है।भक्त प्रह्लाद ने अत्याचारी हिरणकश्यप के अत्याचार का अंत किया था।आप तो उसी के वंशज हैं ,डरने की जरूरत नही है।आपके लिए आपका बेटा संतोष अपनी जान दे देगा।कहा कि आजकल एक गब्बर सिंह आपके बीच घूम रहा है।यहां की मां-बहने चिंतित है कि जो अनहोनी उसके पति के साथ हुई थी कहीं उसके बेटे के साथ भी घटित नही हो जाय। कॉमरेड अजित सरकार की हत्या में पर्दे के पीछे कौन लोग थे ,यह आप सब जानते हैं।वह आजकल पूर्णिया को प्रणाम कर रहा है ,जिसे 20 साल पहले पूर्णिया की जनता प्रणाम कर चुकी है।जिसे मधेपुरा की जनता नकार चुकी है उसे पूर्णिया की जनता कैसे स्वीकर करेगी। एक बहन आजकल लालटेन लेकर घूम रही है। जिसे हमारे नेता नीतीश जी राजीनीतिक रूप से आगे बढ़ाया ,मंत्री बनाया उसी ने नीतीश जी के पीठ में खंजर भोकने का काम किया। ऐसे लोग से सावधान रहने की जरूरत है।
जब उन्हें मौके मिला तो ऐसे लोगों ने पूर्णिया में आतंक का राज कायम किया,लूटने का काम किया। जिससे व्यवसायी और डॉक्टरों का पलायन हुआ,कई मांगे सुनी हो गई।उनके ही लोग हमारे कार्यकर्ता को धमकी दे रहे हैं।उनसे कहना चाहेंगे कि अगर वे हमारे लोगों को उंगली दिखाएंगे तो उनकी उंगली काट ली जाएगी,यहां कानून का राज है,ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।कहा कि आपने मौका दिया तो पूर्णिया में विकास की गंगा बहाया।सड़क और रेल के क्षेत्र में कई काम हुए हैं,एयरपोर्ट भी अगले वर्ष तैयार हो जाएगा।आप जब इस बार आशीर्वाद देंगे तो आपका बेटा सांसद बनेगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे।
भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि संतोष कुशवाहा मतलब नरेंद्र मोदी होता है।करना यह है कि हर बूथ पर पिछले बार की तुलना में 15 फीसदी अधिक वोट संतोष जी के पक्ष में डलवाना है। कहा कि यह अजब संयोग है कि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार पीएम बनेंगे तो तो संतोष जी भी तीसरी बार सांसद बनेंगे।जहां तक विकास की बात है तो एनडीए सरकार खाने के लिए 05 किलो अनाज और 05 लाख तक कि मुफ्त इलाज की व्यवस्था किया है,यह सब मोदी की गारंटी है।कहा कि याद कीजिये वह दौर जब बिहार में जंगलराज था तो पूर्णिया में महाजंगलराज था। ऐसे प्रत्याशी को वोट मांगने का अधिकार नही है क्योंकि वह अपराधियों का सरदार है।
सदर भाजपा विधायक विजय खेमका ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पूर्णिया की सूरत बदल चुकी है।पहले जब जंगलराज था तब यहां की क्या स्थिति थी।26 अप्रैल को सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है।कहा कि इस धर्मयुद्ध में कोई कार्यकता छूटे नही ,रूठे नही और कोई टूटे नही।हमारा लक्ष्य दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी को पीएम बनाना और पूर्णिया में संतोष कुशवाहा को सांसद बनाना है।
बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने इस बार बनमनखी 75 हजार पार का नारा देते हुए संतोष कुशवाहा को आशीर्वाद देने का आह्वान किया।केंद्र में मोदी जी और बिहार में नीतीश जी ने काम किया है इसलिए हमें सिर उठाकर वोट मांगना है।भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि यह लड़ाई कार्यकर्ताओं की है और जीत भी आपकी होगी,यह तय है। यह देश को बनाने की लड़ाई है। प्रत्याशी संतोष कुशवाहा हमेशा पूर्णिया के विकास के लिए फिक्रमंद रहते हैं ,यह बड़ी बात है।ऐसे लोगों को जिताने की जरूरत है।ताकि केंद्र में जब सरकार बने तो उसमे पूर्णिया की भी भागीदारी हो।
इस मौके पर अमर कुमार सिंह,जेडीयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू,जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,लोजपा जिलाध्यक्ष सौरव झा,महेंद्र पटेल,हरि प्रसाद मण्डल,वीरनारायण गुप्ता,राघवेंद्र सिंह, प्रदीप मेहता, राजेश राय,शैलेन्द्र मण्डल,संतोष चौरसिया,मनोज सिंह,नवीन झा,मनोज पासवान,राजकुमार शर्मा,दिलीप गुप्ता,विजय राय ,नवनीत सिंह,राजेश यादव ,राजू मण्डल ,अनमोल ऋषि,रीता चौधरी, सविता देवी,झूलन राय,कुणाल यादव आदि मौजूद रहे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Apr 28 2024, 18:28