जहानाबाद: महर्षि विद्यापीठ के बच्चों को सिखाए गए टेबल मैनर्स के गुण
जहानाबाद: स्थानीय गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को डाइनिंग टेबल मैनर्स के गुण सिखाए। इसको लेकर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आ रहे थे। इन टेबल मैनर्स का पालन करते हुए विद्यालय को भी रेस्टोरेंट की तरह सजाया गया और सभी बच्चों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए।
टेबल मैनर्स के संबंध में विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि बच्चों को खाने-पीने के दौरान टेबल मैनर्स सिखाना बहुत जरूरी है। इससे बच्चों में शिष्टाचार का गुण आता है। चाहे आप बाहर खा रहे हों या घर पर खा रहे हों। चाहे आप पूरे परिवार के साथ आप किसी दोस्त के घर खाना खाने गए हैं। अपने बच्चे को अच्छे टेबल मैनर्स सिखाना बहुत जरूरी है। खाना कैसे खाया जाता है।
यह भी जीवन का सबसे बड़ा शिष्टाचार है, जो आपके परिवार के शिष्टाचार के बारे में बताता है। स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने कही कि टेबल मैनर्स की गुण बच्चों को उनके मूल्यों को दिखाती है ताकि वे दूसरों के सामने अपने मूल्यों को अच्छे से व्यक्त कर सकें। इसलिए आज स्कूल के सभी शिक्षकों ने बच्चों को ये शिष्टाचार सिखाया।
इस अवसर पर स्कूल के पटना स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारी अंशुमान शर्मा, विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्रिंसिपल सोनाली शर्मा के अलावा शिक्षक हुमांशु राज, गोविंदा गुप्ता, शिक्षिका श्रुति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, आकृति कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Apr 27 2024, 20:09