*एसपी ने अग्निशमन केन्द्र का किया निरीक्षण, गर्मी के दिनों में खेतों में लगने वाली आग से बचाव के लिए दिए निर्देश*
गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें भवन, कार्यालय, परिसर , बैरक व भोजनालय कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आग से बचाव के लिए उपलब्ध संसाधनों, कटर, फायर टैंकर आदि का जायजा लिया तथा फायर कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली कॉलों को देखा गया तथा सायरन को बजाकर चेक किया गया। मुख्य शमन अधिकारी को पेट्रोलपम्पों, गैस 9एजेंसियों, होटलों व मॉलों में मानक के अनुरूप अग्निशमन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य शमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर क्षेत्र में 03 अग्निशमन वाहन उपलब्ध है जो प्राप्त इवेन्ट पर क्षेत्रों में गयी हुई है।
मुख्य शमन अधिकारीने बताया कि अक्सर देखने में आ रहा है कि जनपद में गेहॅू के फसल की कटाई किसानों द्वारा कम्पाइन एवं अन्य मशीनों से करवाकर अवशेषों को खेतों में जला दिया जा रहा है। जिससे अन्य किसानों के खेतों में आग लग जा रही है। अग्निकाण्ड की घटना अधिक होने के कारण सभी घटनाओं में पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। किसानों को फसल अवशेष न जलाने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है।
इसको लेकर समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले गांवों के प्रधानों व किसानों के साथ गोष्ठी कर फसल अवशेष को न जलाने के सम्बन्ध में तथा फसल अवशेषों को ग्राम प्रधान के जरिए निकटवर्ती गो आश्रय स्थल भिजवाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है । तथा उक्त के संबंध में किसानों के मध्य व्यापक स्तर पर जागरूकता लाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराने हेतु पत्राचार करने हेतु CFO को निर्देशित किया।जिससे गर्मी के मौसम में खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके।
Apr 27 2024, 18:48