जहानाबाद मे जिलाअधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का हुआ आयोजन
जहानाबाद :;जिला अधिकारी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरे जोरो-सोरों से की जा रही है पहले चरण की मतदान कम प्रतिशत होने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसीलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न तरह के कार्यक्रम चला रही है।
आज बुधवार को डीएम अलंकृता पांडे के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में जीविका दीदी, सरकारी कर्मी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
डीएम ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य है मतदाताओं को जागरूक करना। 1 जून को जिले में मतदान होना है, मतदान केंद्र पर जाकर मतदान जरूर करें। गर्मी के कारण मतदाता घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं इसीलिए मतदाताओं को जागरूक करना है कि जिस तरह से अपने जरूरी काम कई बाधाओं के बाद भी करते हैं, उसी तरह से मतदान जरूर करें।
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है, मतदाताओं को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो इसके देखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है।
जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग एक जून को भारी संख्या में मतदान कर जिले के पिछले रिकार्ड को तोड़ने का काम करें। इसीलिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने सभी समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से उन्होंने अपील की कि सभी लोग मतदाताओं को जागरूक करें और इस लोकतंत्र पर्व को उत्साह के साथ मनाने का काम करें। साथी आम जनता से अपील किया कि आप सब घर से निकाल कर मतदान केंद्र में जरूर जाएं और भारी संख्या में मतदान कर पिछले वर्ष 2019 का रिकॉर्ड को तोड़े।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Apr 24 2024, 16:19