स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत युवा समाजसेवी अमित कैप्टन ने किया अपना 24वां रक्तदान
जहानाबाद : लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अंतर्गत जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवा समाजसेवी, नव सेवाश्रम के संस्थापक, जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष एवं रोटी बैंक के सचिव अमित कैप्टन के द्वारा मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में मंगलवार को रक्तदान किया गया।
साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन बचाएं रक्तदान : देश बचाए मतदान के संदेश के साथ रक्त का दान किया गया।
इस मौके पर अमित कैप्टन ने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व मेरी बहन की शादी हुई है और कुछ ही दिनों में अब लोकसभा चुनाव भी आने वाला है तो इससे अच्छा मौका मेरे पास रक्तदान करने का नहीं था। इसलिए मैंने साल का चौथा और अपना कुल मिलाकर 24 व रक्तदान किया है। क्योंकि जैसे मानवता के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है उसी प्रकार देश के लिए मतदान काफी ज्यादा आवश्यक है।
कहा कि जरूरत है तो हम सबको आगे जाकर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान को जोर-जोर से चलने की। ताकि हमारे जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ज्यादा हो।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Apr 24 2024, 13:18