जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर गोंडा में 74,364 स्कूली बच्चों ने बनाई 74. 86 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत जनपद में स्कूली बच्चों ने 74. 86 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 506 विद्यालयों के 74,364 छात्र-छात्राओं शामिल हुए।
"मेरा गोंडा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान" जैसे संदेशों के साथ एक दूसरे का हाथ थामें इन बच्चों ने जनपद वासियों को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। पोस्टर तथा रंगोली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करने की अपील की।
इस वृहद मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) गोंडा से की। उन्होंने भी अपने संदेश में जनपद वासियों से मतदान अवश्य करने की अपील की। जनपद मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि देश के सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में हम सब की भागीदारी है। जनपद में आगामी 20 में को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गोंडा की तरफ से सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोंडा नगर में 10000 से ज्यादा बच्चे हुए शामिल
इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन जनपद के नगर गोंडा के साथ सभी 16 ब्लॉक में किया गया। सर्वाधिक 10321 छात्र-छात्राओं ने नगर गोंडा क्षेत्र में 9.30 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। इसी तरह छपिया में 5.80 किलोमीटर, पण्डरी कृपाल में 3.83 किलोमीटर, वजीरगंज में 3.08 किलोमीटर, बभनजोत में 4.32 किलोमीटर, हलधरमऊ में 2.82 किलोमीटर, बेलसर में 6.5 1 किलोमीटर, मनकापुर में 4.99 किलोमीटर, कर्नलगंज में 2.99 किलोमीटर, झंझरी ब्लॉक में 5.31 किलोमीटर, तरबगंज में 4.08 किलोमीटर, नवाबगंज में 3.91 किलोमीटर, मुजेहाना में 3.64 किलोमीटर, परसपुर में 4.43 किलोमीटर, रुपईडीह में 3.25 किलोमीटर, इटियाथोक में 3.36 किलोमीटर और कटरा बाजार में 2.24 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई।
Apr 22 2024, 17:51