शहर में 10 किलोमीटर की दूरी में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पृथ्वी दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के तहत पूरे जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु जनपद के लगभग 500 विद्यालयों के करीब एक लाख से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।मानव श्रृंखला में सभी बच्चे एक दूसरे से हाथ मिलाए खड़े रहे।
छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर, तथा रंगोली के माध्यम से मतदान करने की अपील की गयी। मानव श्रृंखला में उपस्थित सभी लोगों द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई 2024 को अपने घरों से अधिक से अधिक संख्या में निकल कर मतदान करने की अपील की गई। इस मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करना।
मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज टामसन गोंडा से अंबेडकर चौराहा, गुरु नानक चौराहा, बड़गांव पुलिस चौकी, मनकापुर बस स्टॉप तथा कर्नलगंज कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, कटरा बाजार भारती इंटर कॉलेज सहित जनपद के अन्य कई विद्यालयों के द्वारा इस मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद में लगभग 500 विद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी आम जनमानस को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Apr 22 2024, 16:35