24 घण्टे के अन्दर थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत मिले शव की घटना का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-183/24, धारा 302,201 भादवि की घटना का खुलासा कर आरोपी अभियुक्त अमित को गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार को थाना को0 मनकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसवारी में एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा थाना स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड व फाॅरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर निरीक्षण किया गया था। शव की पहचान कोइली पुत्र कन्हई निवासी ग्राम ग्वारी थाना थानगांव जनपद सीतापुर के रूप में हुई थी, जो ग्राम चौकानिया में महेंद्र सिंह पुत्र स्व0 रामसागर सिंह के यहां पुराना मकान गिराने का काम कर रहा था। मृतक के भाई रामकिशन की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 को0 मनकापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आज दिनांक 22.04.2024 को थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना कारित करने के आरोपी अभियुक्त अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक व गिरफ्तार अभियुक्त एक ही गांव के रहने वाले है, जो पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश व गुजरात में साथ-साथ काम किया करते थे। जहां पर उनके बीच पूर्व में भी आपसी वाद-विवाद हुआ था तथा घटना के एक दिन पूर्व 300 रू0 उधारी को लेकर कहासुनी व गाली-गलौज हुई थी। इसी रंजिश को लेकर अभियुक्त अमित द्वारा दिनांक 20.04.2024 को योजनाबद्ध तरीके से मृतक को शराब पिलाकर नशे में कर दिया था तथा गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी व शव को खरपतवार डालकर जला दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Apr 22 2024, 16:33