मतदान केन्द्रों/बूथों का किया गया निरीक्षण
गोण्डा। रविवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों/बूथो का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया महोदय द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर आस-पास की हो रही गतिविधियों के विषय में जानकारी हासिल की गयी तथा मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को चिन्हित किया गया। महोदय द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि जनपद गोण्डा में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना प्रस्तावित है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में निर्धारित 20 बिन्दुओं के प्रारूप में थानावार रजिस्टर बनवाया जा रहा है ।
थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा बताया गया कि संवेदनशील ग्राम के सभी संभावित ट्रबल मेकर्स को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित पूर्व प्रधान व अन्य ग्रामवासियों से वार्ता कर गांव के पुराने विवादो व गांव में चुनाव के दौरान उत्पन्न हो सकने वाले विवादो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी की गई तथा अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा चुनाव में गड़बड़ करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों की सहायता से संवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग की जा रही है तथा आसपास के क्षेत्रों की भी निगरानी की जा रही है।
Apr 22 2024, 16:19