मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करें : वैष्णवी केसरी
जहानाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता पाठशाला अंतर्गत बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जहानाबाद के कैडेट ने विभिन्न विद्यालयों में छात्र- छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिका के सहयोग से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिए।
गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय जहानाबाद में दलनायक (स्काउट) आर्यन रजक ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि मतदान की उम्र नहीं भी हुई है तो परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव में लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
मुरलीधर इंटर विद्यालय जहानाबाद में प्रधानाध्यापिका -सह- गाइड कैप्टन प्रमिला कुमारी ने शपथ दिलाते हुए कहीं की चुनाव की तिथि को अपना मतदान कर महापर्व के रूप में मनाए, वही गाइड मुस्कान और तनी कुमारी ने कहा कि इस महापर्व के दिन मतदाता वोट देने के लिए अपने बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में जाएं और मतदान कर देश के प्रति कर्तव्य निभाएं। जबकि सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) वैष्णवी केसरी ने छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए कहीं की देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सभी नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण है और मतदाता सूची में नाम दर्ज है वह निश्चित मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
शकील अहमद काकवी उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड -सह- निदेशक कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको ने संकल्प दिलाते हुए कहा कि सामान्य मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को सभी बूथ पर मतदान करने में सहयोग के लिए वॉलिंटियर की व्यवस्था है। सुखदेव प्रसाद वर्मा इंटर विद्यालय टेहटा में गाइड कैप्टन कविता दत्त, प्लस टू विद्यालय बंधुगंज में रानी कुमारी ने मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिए।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Apr 20 2024, 13:38