धनबाद में दो जगहों पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
धनबाद। गुरुवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित पंडुकी में लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में आग लगने के बाद वहा अफरा तफरी मच गई। उसके थोड़ी देर बाद मंडल रेल प्रबंधक के आवास के पास झाड़ी में लगी आग लग गई।
मंडल रेल प्रबंधक के आवास के पास झाड़ी में लगी आग
मंडल रेल प्रबंधक के आवास के पास झाड़ी में लगी आग। आरपीएफ टीम रेलवे कर्मचारी तथा अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर आग काबू पाया। जबकि आग लगने की सही जानकारी नहीं मिल पाई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंडल रेल प्रबंधक के आवास के प्रवेश द्वार के बगल में झाड़ी में किसी तरह आग लग गई और आग देखते ही देखते पूरी तरह से फैलने लगी। जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।बता दे की झाड़ियों में आग लगी थी, जो की तेजी से बढ़ने लगी थी।
लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में लगी आग
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित पंडुकी में लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में आग लगने के बाद वहा अफरा तफरी मच गई। कंपनी के कर्मचारियों ने स्थानीय थाना पुलिस एवं अग्निशमन विभाग सूचना दी। मौके पर थाना की गस्ती टीम और अग्निशमन विभाग की तीन दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के कर्मचारी भानु प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पंडुकी में कंपनी का एक गोदाम संचालित हैं। जहां धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड सरकार के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य को संचालित करने वाली सभी समान यहां पर स्टोर की जाती है।कंपनी के गार्ड के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कंपनी के गोदाम में आग लग गई है। जैसा की जानकारी मिला की बाउंड्री की वाल से बाहर आग लगाई थी। जिसके वजह से आग की चिंगारी उड़कर बाउंड्री के अंदर आ गई और यहां पर रखे सभी सामान और रुपया जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।वही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की सूचना मिलते ही तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में कामयाब हुई। उन्होंने बताया की आग भयावह रूप ले चुका था। उन्होंने बताया की नुकसान कितना हुआ है यह कंपनी के लोग ही बता पाएंगे।
Apr 18 2024, 16:33