लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल सुबह 7:00 से होगा मतदान
मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में कल प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना हुई, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। जिसके लिए आज बुद्धि विहार क्षेत्र से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी के साथ ही सुरक्षा कर्मी पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना किये गये, पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश भी पोलिंग पार्टियों को दिए।साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कल 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील भी मतदाताओं से की गई।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में हमारे जनपद की चार विधानसभा लगी हुई है, एक विधानसभा बिजनौर की है, चारों विधानसभाओं में 1728 बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टियां भेजी जा रहीं हैं, यहां से आधे से अधिक पोलिंग पार्टियों रवाना हो भी गई हैं और सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच जाएगी और जो आयोग के निर्देश हैं उसके क्रम में कल सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ कराएंगे और शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा।
वहीं जिलाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताएं कि 4 विधानसभाओं को 16 जोन और 138 सेक्टरों में बांटा गया है। 16 जोनल ऑफिसर हैं जो लगातार निगरानी करेंगे, 1728 बूथ हैं। 205 बूथ संवेदनशील है जहां पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है,साथ ही 921 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है।
Apr 18 2024, 16:26