यूपीएससी में ऑल इंडिया में 256 रैंक हासिल करने वाले राजेश कुमार सिंह को भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित
नवाबगंज (गोंडा) । लोक सेवा आयोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 परिणाम आने के तत्पश्चात अपने दृढ़ ,विश्वास, लगन और परिश्रम से सफल होने वाले युवक का कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर किया स्वागत।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव के राजेश कुमार सिंह के इकलौते सुपुत्र विवेक सिंह को ऑल इंडिया 256 रैंक हासिल कर आईपीएस बनने के बाद कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अपने पैतृक आवास पर पिता पुत्र को माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कैसरगंज सांसद ने कहा कि युवाओ को कडी लग्न और मेहनत के फल से पुरे परिवार और समाज का नाम होता है एक पिता अपने पुत्र की सफलता से काफी खुश रहता है हमारे गांव के इस गौरवपूर्ण क्षण देने के लिए पिता पुत्र को हार्दिक बधाई मन हर्षित हुआ युवाओ को हमारे संकल्प स्वस्थ, साक्षर,हरित देवीपाटन मंडल के लक्ष्य को मण्डल के प्रतिभावान बच्चे अपनी दृढ़ ,विश्वास, लगन और परिश्रम से संकल्पित हो पूरा कर रहे है। और आशा करता हूं कि आपसे प्रेरणा लेकर देवीपाटन मंडल सहित उत्तरप्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
आप सभी मेहनती हैं, इसी तरह मेहनत करते हुए जिंदगी के हर पड़ाव को पार करें यही हमारी हार्दिक शुभेच्छा है।इस मौके पर पूर्व प्रधान रमेश सिंह सुनील सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह लालजी सिंह सत्येंद्र सिंह पालिकाध्यक्ष आदि मौजूद रहे ।
Apr 17 2024, 17:32